-- नौबस्ता से कबरई तक हमीरपुर रोड को फोरलेन किए जाने की कवायद शुरू

-सेंट्रल गवर्नमेंट दे चुका है ग्रीन सिग्नल, वाइडनिंग के लिए एलाइनमेंट का काम शुरू

KANPUR: बिजी ट्रैफिक वाली नौबस्ता हमीरपुर रोड की वाइडनिंग की कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में नौबस्ता से कबरई तक फोरलेन हमीरपुर रोड की वाइडनिंग के लिए एलाइनमेंट का काम शुरू हो गया है। इसके बाद स्वॉयल टेस्टिंग, एस्टीमेट आदि काम शुरू होगा।

124 किलोमीटर

हमीरपुर रोड पर सिटी की व्यवस्तम रोड्स में गिनी जाती है। लगभग हर समय हजारों की संख्या में गाडि़यां दौड़ती रहती हैं। इस रोड पर बड़ी सं ख्या में ट्रक और रोडवेज बसें भी दौड़ती हैं। सड़क पर सबसे ज्यादा बोझ मौरंग और गिट्टी लेकर आने वाले ट्रकों का है। वाहनों के बोझ की वजह 10 मीटर चौड़ी यह सड़क सकरी नजर आती है। कुछ समय पहले सेंट्रल गवर्नमेंट ने नौबस्ता से कबरई तक हमीरपुर रोड को फोरलेन किए जाने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया था।

124 किमी तक फोर लेन

मौजूदा समय में नौबस्ता बाईपास चौराहा से पांडु नदी की ओर करीब 4.5 किलोमीटर तक हमीरपुर रोड फोरलेन है। इसके बाद कबरई तक 2 लेन विद पेव्ड शोल्डर यानि लगभग 10 मीटर चौड़ी हमीपुर रोड है। अब नौबस्ता से कबरई तक लगभग 124 किलोमीटर दूरी तक हमीरपुर रोड फोरलेन की जानी है। इसके लिए एनएचएआई को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर पुरूषोत्तम लाल चौधरी ने बताया कि डिटेल प्रोजेक्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया। अभी फोरलेन के लिए एलाइनमेंट का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद स्वॉयल टेस्टिंग, एस्टीमेट आदि कार्य किए जाएंगे।