- घटना की वजह से कासगंज एक्सप्रेस तीन घंटे खड़ी रही रावतपुर स्टेशन पर

kanpur@inext.co.in
kanpur: पाटलीपुत्र से उदयपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस का इंजन फ्राइडे को गुमटी नंबर 5 के पास दोपहर 2:35 बजे खराब हो गया. ट्रेन के ड्राइवर ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम में दी. जिसके बाद कासगंज से अनवरगंज जाने वाली एक्सप्रेस के इंजन को रावतपुर स्टेशन पर हटा कर हमसफर एक्सप्रेस पर लगाने के लिए गुमटी नंबर 5 भेजा गया. जहां से 4:10 बजे हमसफर एक्सप्रेस उदयपुर के लिए रवाना हो सकी. जिसके बाद अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट क्लीयर हो सका. वहीं कासगंज-अनवरगंज एक्सप्रेस को रावतपुर स्टेशन में खड़ा कर इंजन हटाने से ट्रेन रावतपुर स्टेशन पर दोपहर 2:07 बजे से शाम 5:07 बजे तक खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन में सफर करने वाले सभी पैसेंजर्स अनवरगंज में उतरने की बजाए रावतपुर स्टेशन में उतरकर अपने गंतव्य को चले गए.

क्रासिंग बंद, कानपुराइट्स परेशान
घटना की वजह से हमसफर एक्सप्रेस गुमटी नंबर 5 के पास लगभग दो घंटे खड़ी रही. इस दौरान कोकाकोला क्रासिंग बंद रही. जिसकी वजह से कानपुराइट्स को जाम की समस्या से जूझना पड़ा.