काट ली गई सैलरी
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों चाइना के जियामेन एयरपोर्ट पर टेकनीशियन के पद पर काम करने वाले एक हैंडसम कर्मचारी का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल भी सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि वह हैंडसम है। एक तरफ लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है, वहीं दूसरी ओर उसके इस वीडियो के चलते उसकी 10 परसेंट सैलरी काट ली गई है।

वीडियो में तोड़े नियम
दरअसल, हुआ ये है कि उस सख्स ने वायरल हुए वीडियो में कंपनी के रूल्स को फॉलो नहीं किया, इसी के चलते उसकी 10 परसेंट सैलरी काट ली गई। आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह हैंडसम कर्मचारी सनग्लासेज के साथ नोइज कैंसिलेशन हैडसेट लगा रखा है और वह रोड पर चल रहा है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारी की 10 परसेंट सैलरी इसलिए काटी गई क्योंकि जिस समय उस वीडियो को सूट किया जा रहा था, उस वक्त कर्मचारी कंपनी के रूल्स को फॉलो नहीं कर रहा था और वह अपने एक हाथ को जेब में डाल कर घूम रहा था।



हैंडसम व्यक्ति को अफसोस नहीं
हालांकि, कर्मचारी को सैलरी कटने का बलकुल अफ़सोस नहीं है। उसने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'सच में मैं अभी भी बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं क्योंकि इतनी जल्दी इतना पॉपुलर हो जाना, बहुत आसान नहीं है। मेरी कंपनी ने कुछ भी गलत नहीं किया, यह मेरी गलती थी कि मैने अपने व्यवहार और कंपनी के रूल्स का पालन नहीं किया।

 

International News inextlive from World News Desk