- मां काली देवी मंदिर पर चढ़ाया गया रजत चोला

- बड़े हनुमान मंदिर सूक्ष्म रूप से मनाई गई जयंती

फीरोजाबाद : शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों में भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। हालांकि ग्रहण के सूतक होने के कारण मंदिरों के पट सुबह जल्दी बंद हो गए। इसके बाद शाम को मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों पर फूल बंगले भी सजाए गए। इस अवसर हनुमान बाबा के जयकारे मंदिरों में गूंजते रहे।

जलेसर रोड स्थित मां काली देवी मंदिर परिसर में श्रीहनुमान महाराज की जयंती धूम धाम से मनाई गई। सुबह चार बजे से साढ़े नौ बजे तक धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। हनुमानजी महाराज का 101 किलो दूध से स्नान शिवनारायण शास्त्री, मंदिर महंत पं। मूलचंद्र शर्मा, वृंदावन धाम से आए पं.सुनील शास्त्री एवं पं। उपेंद्र शास्त्री के मंत्रों की गूंज के बीच में हुआ। इसके बाद हनुमानजी महाराज का चोला चढ़ाया गया। श्रृंगार एवं आरती के दौरान भक्तजनों का उत्साह देखते ही बनता था। इसके बाद ग्रहण के चलते मंदिर के पट बंद हो गए। रात्रि आठ बजे मंदिर को पुन: खोला गया। इस अवसर पर श्रीहनुमानजी महाराज का फूल बंगला सजाया गया। देर रात तक यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रही। अभिषेक के दौरान पं.सुधाकर शर्मा, पं.दिवाकर शर्मा, पं.प्रभाकर शर्मा, पवन शर्मा, सुभाष वर्मा, उमेश अग्रवाल, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, दिव्य प्रकाश परिहार, गौरव वाष्ण़ेय कुलदीप शर्मा, सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। मंदिर महंत मूलचंद्र शर्मा ने कहा है ग्रहण के चलते जो कार्यक्रम शनिवार को नहीं हो सके हैं वह सात अप्रैल मंगलवार को होंगे। इस अवसर पर हनुमानजी महाराज को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा। श्रीहनुमज्जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में हनुमानजी महाराज की जयंती हनुमानगढ़ मंदिर पर सूक्ष्म रूप से मनाई गई। सुबह छह बजे से साढ़े नौ बजे तक कार्यक्रम हुए। 51 किलो दूध, दही, गंगाजल, तुलसीजल, शहद से अभिषेक किया गया। मंदिर के पट खुलते ही हनुमान बाबा की जय जयकार गूंजने लगी। जय बजरंग बली एवं जयश्रीराम के उदघोषों के साथ आरती संपन्न हुई। इस अवसर पर फूल बंगला भी सजाया गया। इसके बाद पट बंद हो गए। चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद में रात साढ़े आठ बजे मंदिर के पट खोले गए। सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने श्रीहनुमान महाराज के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर महंत पं.जगजीवन राम मिश्र इंदु ने कहा है हनुमान जयंती पर ग्रहण के के चलते जयंती महोत्सव समिति द्वारा सात अप्रैल को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।