मंदिरों में सजे फूल बंगले, स्वर्ण चोला चढ़ाया गया

फीरोजाबाद : मंगलवार को हनुमानजयंती की धूम रही। मंदिरों में फूल बंगले सजाए गए। वहीं इस अवसर पर शहर में भगवान हनुमान की शोभायात्रा धूमधाम से निकली। जगह-जगह भक्तजनों ने आरती उतार कर स्वागत किया।

केसरी नंदन हनुमानजी महाराज की भव्य शोभायात्रा सात अप्रैल को राधाकृष्ण मंदिर से सुबह छह बजे शुरु हुई। सदर बाजार, सेंट्रल चौराहा, जलेसर रोड, डाकखाना चौराहा, कोटला रोड होते हुए शोभायत्रा बड़े हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ डा.मयंक भटनागर ने दीप प्रज्जवलन कर एवं फीता काट कर किया। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से डा.प्रदीप ¨सघल, गणेश वाष्ण़ेय, अनिल कुमार बंटू, अमन वाष्ण़ेय, दीपक राठौर, सोनी कंहैयानी, नीरज वाष्ण़ेय, नरेश शर्मा, अजय अग्रवाल, विमल यादव, संजीप गुप्ता, कमल गुप्ता, नवीन वाष्ण़ेय, मोनू अग्रवाल, पप्पू राजपूत, सुनील यादव, नवरतन शर्मा आदि शामिल थे।

श्रीहनुमज्जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महंत पं.जगजीवन राम मिश्र इंदु ने चोला चढ़ाया। स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार करने के बाद में जब पर्दा खोला तो हनुमान भक्त प्रभु के दर्शन से गदगद हो गए। जय बजरंग बली के उदघोषों से मंदिर परिसर गूंज उठा। वृंदावन से आए पं.जुगल किशोर शर्मा के निर्देशन में फूल बंगला सजाया गया।

जलेसर रोड स्थित मां काली मंदिर पर श्रीहनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव पर सुबह हनुमानजी महाराज का सवा कुंटल दूध, दही, शहद, घृत, गंगाजल से अभिषेक किया गया। पं.प्रभाकर शर्मा ने हनुमान महाराज का स्वर्ण चोला चढ़ाया। 51 किलो बूंदी के लड्डू से भोग लगाया गया। शाम पांच बजे 56 भोग लगाए गए। मंहत पं.मूलचंद्र शर्मा, वंदावन धाम से आए सुनील शास्त्री, डा। उपेंद्र ने अभिषेक कराया। सुधाकर शर्मा, पं.दिवाकर शर्मा, प्रभाकर शर्मा, पवन शर्मा, सुभाष वर्मा, मधुर दत्त बंसल, उमेश अग्रवाल, अनुग्रह गोपाल, दिव्य प्रकाश परिहार, कुलदीप शर्मा, विवेक अग्रवाल उपस्थित थे। छोटे हनुमान मंदिर सहिक मुहल्ला कंबुआन में स्थित हनुमान मंदिर पर भी हनुमान महाराज की पूजा अर्चना कर फूल बंगला सजाया गया।