-संकटमोचन सहित शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

-सामाजिक संगठनों की ओर से ध्वजायात्रा निकाली गयी, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

VARANASI: महाबली भगवान श्री हनुमान के जन्मोत्सव पर मंगलवार को शहर उत्सवी माहौल में डूबा दिखा। बजरंगबली के दर्शन को मंदिरों में आस्थावानों का सैलाब उमड़ा। शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों के अलावा संकटमोचन में दर्शन करने वालों का रेला देर रात तक जारी रहा। संकटमोचन में बैठकी दरबार की झांकी का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु सुबह से ही लाइन लगाये दिखे।

मंदिर में ध्वजा की समर्पित

इस अवसर पर विभिन्न सामजिक संगठनों की ओर से हनुमान ध्वजा शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भिखारीपुर तिराहे से संकटमोचन तक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। भगवान राम का भजन करते हुए शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। संकटमोचन के दरबार में पहुंचने पर मंदिर में ध्वजा समर्पित की। यात्रा में शहर के आसपास के इलाकों से आये लोग भी शामिल हुए। ध्वजा यात्रा में ख्क्00 बड़े ध्वज, क्क्0क् मीडियम और भ्क्00 छोटे ध्वज लिये लोग शामिल हुए। यात्रा में हनुमानजी के रूप में इलेक्ट्रानिक मशीन का लड्डू बांटना लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। श्री हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी समिति की ओर से भी शोभायात्रा निकाली गयी। इसमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसी क्रम में समिति की ओर से संकटमोचन हनुमान मंदिर में बंदरों के लिए विशेष भोज का आयोजन हुआ। भोज में बंदरों को सवा मन केला परोसा गया।