CHAKRADHARPUR: समर स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुड़ा स्टेशनों में दिया है। ट्रेन नंबर 02834 अप संतरागाछी हापा एसी स्पेशल ट्रेन संतरागाछी स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार की रात 09:05 बजे खुलेगी और रविवार की दोपहर 03:50 बजे हापा स्टेशन पहुंचेगी। 02834 अप टाटानगर स्टेशन शुक्रवार की देर रात 12:55 बजे एवं चक्रधरपुर रात 01:55 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02833 डाउन हापा संतरागाछी एसी स्पेशल ट्रेन हापा स्टेशन से सोमवार की सुबह 10:40 बजे खुलेगी और बुधवार की अहले सुबह 05:45 बजे संतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी। 02833 डाउन चक्रधरपुर स्टेशन मंगलवार की रात 12: 15 बजे एवं टाटानगर स्टेशन रात 01:55 बजे पहुंचेगी। रेलवे ने इस ट्रेन की टिकटों की बिक्री आरंभ कर दी है।

 

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुडा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोडिया, नागपुर, वार्धा , बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नंदुरबार, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद , नडियाद, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा।