दुनिया के सबसे सुखी देशों की सूची में स्विटजरलैंड टॉप पर है. उससे के निचले क्रम में क्रमश: आइसलैंड, डेनमार्क, नार्वे और कनाडा खुशहाल देशों में शामिल हुए हैं. यह जानकारी न्यूयार्क अकादमिक में सामने आई एक कंप्लीट स्टडी में दी गई है. यानि विश्व के सबसे सुखी लोग स्विटजरलैंड में बसते हैं ये उस स्टडी का निचोड़ है. इसके उलट साउथ अफ्रीकी देश टोगो सबसे कम सुखी है.

2015 की वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट में 158 देशों में खुशहाली का आकलन किया गया है. यह पूरी दुनिया में सरकार की नीतियों के अच्छे प्रभाव पर आधारित है जिसे बेहद सब्जेक्टिव मुद्दों पर जांचने का प्रयास किया गया है.

Switzerland

इस साल फिनलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं जिसका अर्थ है कि छोटे और मध्यम आकार के पश्चिम यूरोपीय देशों ने शीर्ष 10 में से सात पर कब्जा जमा लिया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk