बॉलिवुड में फर्स्ट एंग्री यंग मैन के टाइटिल से नवाजे गए अमिताभ बच्चन को कम बैक किंग भी कहा जा सकता है जिसने हर मुश्किल से लड़ कर बार बार वापसी की है. जब जब लगा की अमिताभ का करियर, उनकी मार्केट खत्म हो गयी है. तब तब एक नए जोश और नए गेटअप के साथ उन्होंने वापसी करके लोगों और अपने क्रिटिक्स  को सरप्राइज किया.

फिल्मों में उनकी एंट्री ही रिजेक्शन के साथ हुई. एक के बाद एक सात फिल्में लाइन से फ्लॉप हुईं और लोगों ने उन्हें हारा हुआ सिपाही डिक्लेयर कर दिया किसी ने कहा की वो बांस की तरह लंबे और पतले हैं उनके जैसे एक्टर का कोई फ्यूचर नहीं है. किसी को उनकी आवाज में दम नहीं नजर आया और किसी को उनकी आंखें बेनूर लगीं लेकिन यही सब चीजें आगे चल कर उनके करियर का प्लस प्वाइंट बनीं.
 
अपने फादर फेमस पोयट हरिवंश रॉय बच्चन के दिए नाम अमिताभ को उन्होंने एकदम सही प्रूव कर दिया सचमुच वो एक ऐसे एक्टर हैं जिसकी आभा एंडलेस है और आज तक बॉलिवुड उनके टैलेंट से चमक रहा है. 1969 में उन्हों ने सात हिंदुस्तानी से अपने बॉलिवुड करियर शुरूआत की लेकिन सात फ्लॉप के बाद 1971 में हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म आनंद में उन्होंने पहली बार सक्सेज का स्वाद चखा. आनंद में उस दौर के सुपर स्टार राजेश खन्ना हीरो थे. इस फिल्म में उन्हें बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

अमिताभ की फर्स्ट सुपरहिट मूवी थी 1973 में रिलीज हुई जंजीर. इसी फिल्मे ने उन्हें स्टाहरडम के साथ एंग्री यंगमैन का टैग दिलवाया. अमिताभ की सक्सेज की जर्नी जब फुलस्पीड पकड़ चुकी थी तभी अचानक फिल्म कुली में हुए जबरदस्त एक्सीडेंट ने उस पर ब्रेक लगा दिया. इस हादसे ने दोबारा अमिताभ को वहीं लाकर खड़ा कर दिया जहां से उन्होंने शुरूआत की थी.

happy Birthday Big B

ठीक होने के बाद अमिताभ ने फिल्मों से ब्रेक लिया और अपने चाइल्डहुड फ्रेंड राजीव गांधी की रिक्वेस्ट पर पॉलिटिक्स में हाथ आजमाने चले गए. पर पॉलिटिक्स अमिताभ का जॉनर नहीं था और उसमें वो ना सिर्फ अनसक्सेजफुल रहे बल्कि उन पर बोर्फोस मामले में एलीगेशन भी लगे. जिनमें अभी लास्ट इयर ही उन्हें क्लीन चिट मिली है.

इसके बाद उनकी कमबैक फिल्म शहंशाह तो हिट रही लेकिन उसके बाद ना सिर्फ लाइन से फिल्में फ्लॉप हुईं बल्कि उनकी कंपनी एबीसीएल भी घाटे में चली गयी और वो करीब करीब बैंकरप्ट हो गए. लेकिन अमिताभ फिर वापसी की और सबके मना करने के बावजूद टीवी शो कौन बनेगा करोड़पती का होस्ट बनना एक्सेप्ट किया. शो को जबरदस्त सक्सेज मिली और अमिताभ को लोगों की एक्सेप्टेंस मिली. इससे सहारा लेकर अमित जी ने अपनी एज के अकॉर्डिंग रोल एक्सेप्ट करते हुए फिल्म मोहब्बतें साइन कर ली और उनका करियर फिर दौड़ पड़ा.

अगर फर्स्ट इनिंग्स में जंजीर, नमकहलाल, शोले, कुली, सुहाग, अभिमान, सिलसिला, मिली, मिस्टर नटवर लाल, द ग्रेट गैंबलर, अग्निपथ, चुपके-चुपके और लावारिस से उन्होंने अपनी कामयाबी की कहानी लिखी तो मोहब्बतें के बाद ब्लैक, बंटी और बबली, कभी खुशी कभी गम, सरकार, सरकार राज, आरक्षण और सत्याग्रह जैसी फिल्मों तक ये सिलसिला जारी है. साथ ही अमिताभ बच्चन आजएक ब्रांड बन चुके हैं जिसके सहारे तमाम प्रोडेक्ट अपनी पब्ल्सिटी कर रहे हैं.टीवी पर कौन बनेगा करोड़पती का सेवेंथ सीजन अमिताभ के कंधों पर ही सक्सेफुल हो रहा है. अब अमिताभ को हॉलिवुड भी अपनी ओर बुला रहा है जिस का प्रूफ है उनकी फर्स्ट हॉलिवुड मूवी द ग्रेट गैट्सबी.

Happy birthday Big B

ऐसा नहीं है की अमिताभ बच्चन की पर्सनल लाइफ इन सब उतार चढ़ावों से खाली रही हो. उनकी जिंदगी में जया भादुड़ी तो आयी हीं जिनसे उन्होंइने 3 जून 1973 को शादी की. फिल्मु गुड्डी के दौरान अमिताभ की जया से मुलाकात हुई और जंजीर फिल्म के दौरान ही उन्होंने शादी करने का डिसीजन लिया. अब दोनों के दो बच्चे हैं, बेटी श्वेता जो एस्कॉर्ट ग्रुप के ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा की वाइफ हैं और बेटा अभिषेक बच्चन जो खुद एक्टर है और और मिस वर्ल्ड रह चुकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय के हसबेंड हैं.

Happy birthday Big B

जया के अलावा अमिताभ का नाम एक्ट्रेस परवीन बॉबी के साथ भी जुड़ा और रेखा के साथ उनकी लवस्टोरी आज भी एक मिस्ट्री ही है. जिसे हर कोई जानते हुए भी और जानने की इच्छा रखता है. राजेश खन्ना के साथ उनके लव हेट रिलेशन के बारे में बातें भी राजेश खन्ना की डेथ तक चलती ही रहीं और कहा तो ये भी जाता है की राजेश खन्ना के डाउन फाल की वजह भी अमिताभ की कामयाबी ही बनी. लोगों का मानना है की जो फिल्में राजेश ने छोड़ीं उन्हीं फिल्मों को अमिताभ ने एक्सेप्ट किया और सुपरहिट हुए.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk