23 जुलाई 1973 में गुजरात के राजोला में हिमेश रेशमिया का जन्म हुआ. म्यूजिक की घुट्टी तो जन्म् के साथ ही हिमेश को पिलाई गयी. इनके फादर विपिन रेशमिया भी म्यूजिक कंपोजर थे. 21 साल की एज में हिमेश ने कोमल से शादी की और उनका एक बेटा स्वयं है.

सुपर एंबिशियस हिमेश को बतौर म्यूजिक कंपोजर सलमान खान ने बॉलिवुड में एंट्री दिलाई लेकिन वो सिर्फ कंपोजर बन कर सेटिस्फाइड नहीं थे उनके सपने और खुद से एक्सपेक्टेशन बहुत ज्यादा थीं. लिहाजा कंपोजर के बाद वो सिंगर बने. ये वो दौर था जब हिमेश का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा था वो जिस में हाथ लगाते वो सोना हो जाता. यही वजह थी कि ये एलिगेशन लगने के बावजूद कि वो नेजल वॉयस में गाते हैं उनके सांग एक के बाद एक हिट होते गए. 'झलक दिखला जा', 'तेरा तेरा सरूर', 'आशिक बनाया' और 'बस एक बार' जैसे सांग्स लोगों की जुबान पर ऐसे चढ़े कि फिर उतरने को नाम ही नहीं लिया. यहां तक कि हिमेश के सांग्स के साथ अजीब सी स्टोरीज जुड़ने लगीं कि घोस्ट भी उनके सांग को सुन कर इंज्वॉय करने आ जाते हैं.

अपनी सक्सेज के टॉप पर बैठे हिमेश ने अब एक्टिंग की फील्ड में हाथ आजमाने का डिसीजन लिया और 'आप का सरूर' और 'कर्ज' जैसी फिल्में खुद प्रोड्यूस की और उनमें लीड रोल प्ले किया. वो हिमेश का वक्त था लिहाजा फिल्में भी हिट हो गयीं. हिमेश को लगा कि वो कुछ भी कर सकते हैं और उन्होंने बिना सोचे समझे कमेंट करने स्टार्ट कर दिए. जिनका मजाक तो बना ही कंट्रोवर्सीज भी क्रिएट होने लगीं. सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी आशा भोसले के साथ हुई जब हिमेश ने कहा कि हाई पिच गाने से नेजल वॉयस का टच आ जाता है ऐसा फेमस कंपोजर सिंगर आर डी बर्मन के साथ भी होता था. इस पर नाराज आशा ने कहा कि ऐसा बोलने वाले को तो एक टाइट स्लैप देना चाहिए. बाद में अपने सिंगिंग टीवी शो सारेगामापा मे आशा के सामने एज जज आने पर हिमेश ने चीजें ठीक करने की कोशिशें की पर मामला पूरी तरह सुलझा नहीं आज भी आशा हिमेश को कुछ खास पसंद नहीं करतीं.

Salman with HR

अपने मेंटर सलमान से भी हिमेश के डिस्प्यूट हुए और उनमें दूरियां आ गयीं. सलमान ने दूसरे म्यूजिक डायरेक्टर्स को प्रमोट करना स्टार्ट कर दिया और इधर हिमेश का डाउन फॉल स्टार्ट हो गया. एक्टिंग और सिंगिंग के चक्कर में हिमेश ने दूसरों के लिए कंपोज करना कम कर दिया लिहाजा दमादम और रेडियो जैसी फिल्मों और गानों के फ्लॉप होने के अलावा ही टीवी शोज में भी उनका जलवा घटने लगा और वो कहीं गायब से होने लगे. पर समय रहते हिमेश को सच समझ में आ गया और सबसे पहले उन्होंने सलमान से अपने रिलेशन सुधारे और एक बार फिर फिल्म 'बॉडीगार्ड' में 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' सांग से उन्होंने कम बैक किया. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'द एक्सपोज' को भी एवरेज सक्सेज मिली है. तो सक्सेज का सेकेंड चैप्टर लिखने के लिए रेडी हिमेश रेशमिया को हैप्पी  बर्थडे.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk