1 . बोल्ट 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले धावक थे।

2 . बोल्ट 8 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इसके साथ ही वह ओलंपिक में 6 स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी भी बने।

3 . बोल्ट अब तक के सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट हैं। इनकी मासिक कमाई 21 मिलियन डॉलर है।

4 . 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में अपनी रिकॉर्ड ब्रेकिंग 100 मीटर की दौड़ शुरू करने से पहले बोल्ट ने पेट भरके चिकन नगेट्स खाए।

5 . बोल्ट के बारे में सबसे बड़ा खुलासा ये है कि बचपन से ही उनमें क्रिकेट के प्रति काफी रुचि जागी। उन्होंने खुद बताया कि अगर वे धावक नहीं होते तो एक तेज गेंदबाज होते। उन्होंने बताया कि जब वे बच्चे थे तो पाकिस्तान के समर्थक थे और वकार यूनुस की गेंदबाजी की प्रशंसक थे। इनके अलावा वह भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल, पश्चिम और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के भी प्रशंसक हैं।

6 . बोल्ट के नाम से पूरा एक मोबाइल ऐप बना हुआ है।

7 . बोल्ट डांस के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं और उनके चरित्र को आरामपसंद और तनाव रहित माना जाता रहा है।

8 . बोल्ट के जमैकन ट्रैक और फील्ड के आदर्श खिलाड़ियों में हर्ब मैकेनले और 200 मीटर स्पर्धा में पूर्व जमैकन रिकार्ड धारक डॉन क्वेरी, 200 मीटर में पूर्व विश्व रिकार्ड और ओलंपिक पदक धारक माइकल जॉनसन शामिल हैं। इन्हें बोल्ट काफी सम्मान देते रहे हैं।

Hindi News from Sports News Desk