महेश भट्ट अपने गुजराती फादर और उनकी सेकेंड मुस्लिम वाइफ के बड़े बेटे थे. अपनी लाइफ पर फिल्में बनाने का सिलसिला जब उन्होंने शुरू किया तो अपने फादर और मदर की लव स्टोरी को भी फिल्मा जख्म में पोर्टे किया और इंटर कास्ट  मैरिज के ट्विस्ट अनफोल्ड किए.

हालाकि महेश ने 25 साल की उम्र में अपनी फर्स्ट फिल्म 1974 में 'मंजिले और भी हैं' बनाई थी. उसके बाद उन्हें फिल्म 'लहू के दो रंग' में एवरेज सक्सेज मिली लेकिन उन्हें सक्सेजफुल डायरेक्टर तब माना गया जब उन्होंने अपनी लाइफ से इंस्पांयर हो कर फिल्म 'अर्थ' बनाई. 'अर्थ' उनके और अपने दौर की सुपरहिट एक्ट्रेस परवीन बॉबी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और लिव इन रिलेशन की कहानी थी. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और लिव इन में रहने के साइड इफेक्ट से उनका घर टूट गया जब उनका अपनी वाइफ किरन से डाइर्वोस हुआ और यही ट्विस्ट इस फिल्म की कहानी बना.

Mahesh Bahatt

इसके बाद तो 'जख्म', 'जन्म', 'नाम' और 'वो लम्हे' तक कि उनकी कई फिल्मों में उनकी लाइफ के बोल्ड पहलू लव के ट्विस्ट को बिग स्क्रीन के झरोखे से लोगों को नजर आते रहे. यहां तक कि अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट को लेकर उन्होंने 'डैडी' फिल्म बनाई जो उनके ओवर अल्कोहॉलिक होने और अपनी बेटी से रिलेशन सवारने के स्ट्रगल की कहानी थी ये भी लव में उनका रियल लाइफ इफेक्ट था.

Mahesh Bhatt

पर्सनल लाइफ में बोल्ड और बिंदास महेश
अपनी फिल्मों की कहानियों की तरह महेश भट्ट सच में काफी बोल्ड  हैं. यही वजह है कि उन्होंने कहा कि वो आमतौर पर स्टार्स को लेकर फिल्में  नहीं बनाते इसीलिए वो अपनी छोटी डॉटर आलिया भट्ट को लेकर फिल्म नहीं बनायेंगे क्योंकि वो स्टार बन चुकी है. वहीं उनके साथ बड़ी बेटी पूजा भट्ट को मैग्जीन के कवर पर स्मूच करते हुए पिक्चर प्रिंट करवाने की कंट्रोवर्सी जुड़ी है जिससे उन्होंने डिनॉय किया पर ये सच है कि उन्होंने कहा था कि अगर पूजा उनकी बेटी ना होती तो उससे शादी कर लेते.

महेश शायद उन चंद बॉलिवुड सेलिब्रिटीज में से हैं जिन्होंने डंके की चोट पर अपने से जुड़ी बोल्ड बातों को पब्लिकली एक्सेप्ट किया. अपने इसी नेचर के चलते उन्होंने अपनी और परवीन बॉबी की रिलेशनशिप पर 'अर्थ' और फिर दोबारा 'वो लम्हे' मूवी बिना हिचके बना कर रिलीज की. खुद को अथीस्ट डिक्लेयर कर चुके महेश ने हिंदू फादर और मुस्लिम मदर के बेटे होने के चलते बाद में मुस्लिम रिलीजन एक्सेप्ट कर लिया, हालाकि उनकी आइडेंटिटी महेश भट्ट के तौर पर ही बनी रही. उन्होंने एक्ट्रेस सोनी राजदान से सेकेंड मैरिज की.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk