(1) Pappu Pager
साल 2002 में आई फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई. इस फिल्म में कई बड़े-बड़े दिग्गज जैसे कि, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, संजय दत्त और अजय देवगन जैसे कलाकार मौजूद थे. लेकिन फिर भी इस भीड़ में सतीश कौशिक को लोग आज भी याद रखते हैं. जी हां आपके दिमाग में 'पप्पू पेजर' वाला किरदार बसा होगा, यह रोल सतीश कौशिक ने ही निभाया था. फिल्म में डॉन बने संजय दत्त का साथी पप्पू पेजर काफी चर्चित हुआ. जिस तरह इस किरदार का नाम बहुत ही यूनिक है, ठीक उसकी तरह सतीश कौशिक ने टपोरी लुक बड़े ही संजीदगी से धारण किया और चर्चित हो गए. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

(2) Calendar

साल 1987 में बनी फिल्म 'मि. इंडिया' बॉलीवुड की पहली सुपरहीरो मूवी मानी जाती है. इस फिल्म में अनिल कपूर जिस तरह मैजिकल घड़ी पहनकर गायब हो जाते थे, वह बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आकर्षित कर गया. शेखर कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनिल के अलावा श्रीदेवी और अमरीश पुरी जैसे बड़े कलाकार थे. लेकिन इसके अलावा अनिल कपूर के घर में रसोईए की भूमिका निभाने वाले सतीश कौशिक को लोग भूले नहीं है. इस फिल्म में उनका नाम कैलेंडर था, जो बच्चों के साथ बड़ों को भी गुदगुदा देते थे. यह फिल्म ऐसी थी जिसमें सभी कैरेक्टर लोगों को काफी पसंद आए थे, और यह सुपरिहट मूवी साबित हुई.  

(3) Gullu Gulfam
2011 में आई फिल्म 'चतुर सिंह टू स्टार' बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन इस फिल्म में गुल्लु गुल्फॉम ने लोगों को अट्रैक्ट जरूर किया. फिल्म में क्रेजी माफिया डॉन का रोल निभा रहे गुल्लु गुलफॉम यानी कि सतीश कौशिक ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दिल जीत लिया. हमेशा की तरह इस बार भी उनके कैरेक्टर का नाम कुछ अलग रखा गया. हालांकि फिल्म में संजय दत्त, अमीषा पटेल और सुरेश मेनन लीड रोल में थे, लेकिन इनकी एक्टिंग कुछ खास नहीं रही और फिल्म फ्लॉप साबित हुई. इसे अजय चंडोक ने निर्देशित किया था.

(4) Baba Batanand Swami
डायरेक्टर इंदर कुमार ने 2011 में फिल्म 'डबल धमाल' में लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. यह 2007 में आई 'धमाल' का सीक्वंस थी. जैसा कि फिल्म के नाम से अनुमान लगाया जा सकता है कि, इसमें काफी धमाल मचाया गया. इस मूवी में सतीश कौशिक ने एक बार फिर कॉमेडियन डॉन का रोल प्ले किया, जो दर्शकों को पसंद आया. इसके अलावा संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी ने भी हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

(5) Mutthu Swamy

फिल्म 'साजन चले ससुराल' में सतीश कौशिक ने अपने करियर का सबसे बेस्ट रोल निभाया. फिल्म में उनका मुत्थु स्वामी का किरदार काफी पसंद किया गया. वहीं गोविंदा के साथ उनकी केमिस्ट्री इतनी जमी कि लोग इस जोड़ी के दीवाने हो गए. 1996 में बनी इस फिल्म में करिश्मा कपूर, तब्बू और कादर खान भी मुख्य भूमिका में थे. वहीं मुत्थु स्वामी का किरदार इतना अच्छा था, कि सतीश कौशिक को इसके लिए बेस्ट कॉमेडियन के फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिलहाल सतीश आज पूरे 60 साल के हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पूरे सफर में कई यादगार फिल्मों में काम किया, वही कई बेहतरीन फिल्मों को निर्देशन भी किया.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk