सिटी के लाखों लोग एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने में होने वाली देरी की वजह से आए दिन परेशान रहते हैं। गैस एजेंसीज के पास इस देरी के लिए हर बार कोई ना कोई दलील भी होती है। मगर सिटी में कुछ ऐसे भी कंज्यूमर हैं जिनके लिए ना कोई किल्लत है ना कोई वेटिंग और ना ही कोई दलील।

ऐसे ही एक कंज्यूमर हैं स्टेट के माननीय चीफ मिनिस्टर अर्जुन मुंडा। सीएम साहब ने सिटी के घोड़ाबांधा स्थित अपने घर के एड्रेस पर गैस कनेक्शन ले रखा है। वे जमशेदपुर गैस सर्विस एजेंसी के कंज्यूमर नम्बर 10434 है। आम आदमी को जहां महीने में मुश्किल से एक गैस सिलेंडर मिलता है, वहीं सीएम साहब को एक दिन में चार-चार सिलेंडर्स तक की सप्लाई भी की गई है। सिलेंडर की खपत के मामले में सीएम साहब सिटी में फर्स्ट हैं। इस मामले में इनके आस-पास भी कोई नहीं फटकता है। पिछले एक साल में अर्जुन मुंडा को 32 सिलेंडर इश्यू हुए हैं।

नो वेटिंग, नो रूल
सिलेंडर कीडिलीवरी पीरियड में भी सीएम साहब को खास छूट है। आम कंज्यूमर को जहां बुकिंग के बाद सिलेंडर डिलीवरी में 2 से लेकर 10 दिन का समय लगता है, वहीं सीएम साहब को एक दिन में चार-चार सिलेंडर भी डिलीवर कर दिए जाते हैं। इसके अलावा और भी कई खास रियायतें सीएम साहब को दी गईं है। जब इस बार में आम पब्लिक से बात की गई, तो वो कहने लगे कि वो तो साहब हैवो तो रूल बनाते हैं। फिर चाहे वो उसे खुद फॉलो करें या न करें। साहब के लिए भी कोई रूल होता है का???

घोड़ाबांधा स्थित अर्जुन मुंडा के पते पर उनके अलावा दो और कनेक्शन भी है। इनमें से एक कनेक्शन उनकी मां सायरा मुंडा और एक उनके रिलेटिव गणेश सोलंकी के नाम पर है। इन दोनों कनेक्शन पर भी एक साल में 32 सिलेंडर इश्यू किए गए हैं। इन सबको मिलाकर देखें तो लगभग हर 6 दिन में मुंडा जी के घर एक सिलेंडर की खपत हुई है। मुंडा जी के रिलेटिव्स को भी उन्हीं की तरह खास ट्रीटमेंट दी गई है।

सब्सिडी सुख
गवर्नमेंट से सब्सिडी लेने के मामले में भी अर्जुन मुंडा सिटी में सबसे आगे हैं। गवर्नमेंट द्वारा हर डोमेस्टिक सिलेंडर पर लगभग 344 रुपए सब्सिडी दी जाती है। उस हिसाब से अर्जुन मुंडा ने एक साल में 11 हजार 13 रुपए की सब्सिडी ली है। इसमें फैमिली के हिस्से को भी जोड़ लें तो सीएम के घर जाने वाली टोटल सब्सिडी 22 हजार 26 रुपए हो जाती है।

क्यों है ये भेदभाव?
सिटी में डिफरेंट कंपनीज के करीब 1 लाख 93 हजार एलपीजी कंज्यूमर्स हैं। इन सभी कंज्यूमर्स के लिए सिलेंडर बुकिंग के लिए 21 दिन का समय निर्धारित किया गया है। हलाकि रूल्स के अनुसार ना तो सिलेंडर बुकिंग के लिए कोई टाइम पीरियड निर्धारित है ना ही एक महीने मे इश्यू होने वाली सिलेंडर्स की संख्या। उसके बावजूद गैस की किल्लत और ब्लैक मार्केटिंग का हवाला देते हुए ये रूल बना दिया गया है। वहीं इन वीआईपी के लिए हर तरह की छुट दी जाती है।

गैस बुकिंग के लिए 21 दिन का समय निर्धारित किया गया है। सभी गैस एजेंसीज को इसी नियम के आधार पर काम करने को कहा गया है। हलाकि रूल्स के अनुसार ऐसा कोई नियम नहीं है मगर गैस सिलेंडर्स की किल्लत और ब्लैक मार्केटिंग को देखते हुए इस तरह का कदम उठाना पड़ा है.
-उदय कुमार,  चीफ एरिया मैनेजर, इंडेन