-घाटशिला उपकारा में कार्यरत है जेलर व उसकी बहन

-मामला अनाधिकृत रूप से रह रहे आवास को खाली कराने का

GHATSHILA: घाटशिला उपकारा के प्रभारी जेलर रंजीत सिंह की बहन अनिता कुमारी ने घाटशिला के एसडीओ सह कारा अधीक्षक पर मानसिक रूप से प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मालूम हो कि जेलर की बहन अनिता कुमारी भी घाटशिला उपकारा में दैनिक वेतनभोगी के रूप में अस्थायी रूप में कार्यरत है और जेल परिसर में क्वाटर में रह रही थी। अनिता कुमारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार के जनकपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में आरोपी जेल में बंद है। इस मामले को समाप्त करने के लिए एसडीओ घाटशिला द्वारा उनपर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्हें बार-बार जेल परिसर में रह रहे क्वाटर्र खाली करने को कहा जा रहा है। अनिता ने कारा महानिरीक्षक को भेजे गये पत्र में कहा कि एसडीओ द्वारा मुझे अन्य मामलों में भी फंसाने की धमकी दी गई है। इस कारण मामले में एसडीओ पर लगाये आरोपों की जांच करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मांग की गई है।

--------------------

क्वाटर हर हाल में खाली करना होगा : एसडीओ

घाटशिला के एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि घाटशिला उपकारा में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी महिला कर्मी अनिता द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार है। बिहार में दर्ज मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हां यह सही है कि उन्हें जेल परिसर के क्वाटर से हटने को कहा गया है।