दरअसल भज्जी अपने एक मित्र के साथ दिल्ली आ रहे थे। रास्ते में करनाल के निकट मधुबन नाम की जगह पर वे कॉफ़ी पीने के लिए रुके।

भज्जी का कहना है कि वे अपनी गाड़ी (फ़ोर्ड एंडेवर) लॉक करके गए थे। जब वे वापस लौटे, तो गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे और एक बैग ग़ायब था।

'सरदर्द'

इसी बैग में भज्जी ने पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और क्रेडिट कार्ड रखे थे। भज्जी अपना पासपोर्ट चोरी होने से काफ़ी दुखी थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "मेरा पासपोर्ट चोरी हो गया है। पासपोर्ट चोरी होना बड़ा सरदर्द है, उस बैग में मेरा ड्राइविंग लाइसेंस और 10 क्रेडिट भी थे."

हरभजन सिंह ने पुलिस में शिकायत कर दी है, लेकिन उन्होंने अपील की है कि जिसने भी ये चोरी की है, वो कम से कम उनका पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस लौटा दे।

हरभजन सिंह इस समय भारतीय टीम में नहीं है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी।

International News inextlive from World News Desk