अपने टर्निंग ट्रैक पर ऑस्ट्रेलिया को चैलेंज देने के लिए टीम इंडिया ने अपने ट्रंपकार्ड हरभजन सिंह पर ही दाव खेला है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह तय कर दिया है कि फ्राइडे को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भज्जी शामिल रहेंगे. यह टेस्ट मैच हरभजन सिंह के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. ट्वीट करते हुए बीसीसीआई ने अपने टि्वटर एकाउंट BCCI@BCCI पर लिखा है कि हरभजन सिंह 100वां टेस्ट मैच खेलने पर बधाई. इस सीरीज में भी टीम इंडिया को वैसे ही जीत दिलाओ जैसे 2001 में ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट दिलाई थी.

फिर लौटेगा भज्जी का जलवा

2001 में ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट खेली गई होम सीरीज से हरभजन का जलवा छाया था. उस सीरीज में हरभजन सिंह ने 3 टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए थे. इस सीरीज में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. उसके बाद से हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट हमेशा ही अच्छी परफॉर्मेंस दी है. इस सीरीज में हरभजन के पास ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 100 विकेट लेने का मौका होगा. उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 90 विकेट लिए हैं. अभी तक खेले 99 टेस्ट मैचों में हरभजन सिंह ने 408 विकेट लिए हैं.

पहली बार टॉस से पहले टीम का ऐलान

ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ हो कि इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान टॉस होने से पहले ही कर दिया हो. इस बार इंडिया ने मैच से एक दिन पहले ही यह तय कर दिया कि फ्राइडे को होने वाले चेन्नई टेस्ट में हरभजन सिंह शामिल होंगे. अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हरभजन ने कहा कि मैं इस समय थोड़ा नर्वस हूं. उन्होंने कहा कि यह नया चैलेंज है. 99 टेस्ट हो चुके हैं और अब 100वां टेस्ट है. वैसे हरभजन सिंह केवल 10वें इंडियन प्लेयर हैं जो 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk