- निफ्ट पटना की स्टूडेंट ने शुरू किया गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट

- साधारण परिवार में जन्मी लड़की ने किया क्रिएटिव वर्क

PATNA : पिता एक साधारण किसान और मां एक हाउसवाईफ लेकिन बेटी एक विमेन एंट्रेप्रेन्योर। यह कहानी नहीं लगन-प्रतिभा को चरितार्थ करती हुए एक सच्चाई है। अनामिका कुमारी जो अभी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), पटना डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं, उन्होंने अपने घर से ही मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर रहीं हैं। बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग (बीएफडी)कोर्स की थर्ड ईयर की स्टूडेंट्स अभी कैंपस में पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन अनामिका ने अभी से ही आत्मनिर्भर होने की ठान ली है।

Weaving success

अनामिका अपने अशोक राजपथ, बीएम दास रोड़ स्थित अपने घर के मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में लहंगा, सूट, समीज-सलवार, कमीज, कुत्र्ते और पैंट-शर्ट आदि की रेंज ऑफ वेराइटी मैन्यूफक्चर करने का फैसला किया गया है। रविवार को यूनिट के इनॉगरेशन के मौके पर यह बात कही। इस मौके पर निफ्ट की स्टूडेंट एक्टिविटी डेवलपमेंट

को-ऑर्डिनेटर श्वेता, एसोसिएट प्रोफेसर टोनी शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।