क्योंकि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती
मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती है। ये जरूर हो सकता है कि मेहनत का फल तत्काल न मिल पाए लेकिन एक निश्चित समय पर आपको रिजल्ट मिलने लगेंगे। सैटरडे को आईआईटी कानपुर में विवेकानंद जयंती के अवसर पर आर्गनाइज विवेकानंद यूथ लीडरशिप कनवेंशन 2014 के दूसरे दिन मुंबई आईआईटी के पासआउट शोभित माथुर ने आईआईटीयंस को सबक दिया। प्रोग्राम में फर्रूखाबाद घराने की मशहूर तबला वादक रिम्पा शिवा ने तबले की थाप से धमाल मचा दिया। प्रिंसेज ऑफ तबला के नाम से मशहूर रिम्पा शिवा की उंगलियां तबले पर पड़ते ही आईआईटी ऑडीटोरियम का माहौल संगीतमय हो गया। इससे पहले प्रोग्राम में स्कूली बच्चों ने कल्चरल परफार्मेंस से सभी को हैरान कर दिया।

National News inextlive from India News Desk