धोनी को पांड्या की खास बधाई

कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में गजब की फुर्ती दिखाई। एक दिन पहले ही 37 साल के हुए धोनी आज भी फिटनेस के मामले में पांड्या और कोहली को टक्कर देते हैं। खैर टीम के साथी खिलाड़ियों ने 7 जुलाई को धोनी का बर्थडे सेलीब्रेट किया, वैसे तो माही को गिफ्ट की जरूरत नहीं मगर उनके साथी खिलाड़ी पांड्या ने अपने ही अंदाज में माही को बधाई दी। दरअसल पांड्या ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह धोनी के नाई बन गए।

जब पांड्या काटने लगे धोनी के बाल,माही का हुआ ऐसा हाल

जब माही के बन गए नाई

यह तस्वीर एक दिन पहले की है, यानी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में उतरने से पहले धोनी को नया हेयरकट मिला। यह सबकुछ हार्दिक के हाथों हुआ। तस्वीर में आप देखेंगे कि धोनी एक कुर्सी में आराम से बैठे हैं और उनके पीछे खड़े पांड्या हाथ में ट्रिमर लेकर धोनी के बाल सेट कर रहे। माही एकदम शांत सिर झुकाए बैठे थे, उधर पांड्या एक दम हेयर स्टाईलिस्ट की तरीके धोनी का नया हेयरकट दे रहे थे। इस फोटो के साथ हार्दिक ने कैप्शन लिखा, 'स्पेशल दिन में स्पेशल हेयरकट। धोनी के लिए यह मेरा तोहफा है।' यही नहीं पांड्या ने मजाकिया अंदाज में आगे लिखा कि यह स्टंट एक्सपर्ट द्वारा किया गया है इसे घर पर मत करें।

जब पांड्या काटने लगे धोनी के बाल,माही का हुआ ऐसा हाल

जीवा को पापा लगने लगे बूढ़े

कैप्टन कूल कहे जाने वाले भारत के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पूरे 37 साल के हो गए। इस मौके पर टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं। ऐसे में माही की बेटी जीवा कहां पीछे रहने वाली थी। जीवा ने भी अपने खास अंदाज में पापा को हैप्पी बर्थडे बोला। बीसीसीआई ने अपनी अफिशल वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें विराट से लेकर पांड्या तक सभी ने 'माही भाई' को अपने अंदाज में बधाई दी। मगर इस वीडियो के अंत में जीवा भी आती है और वह गाना गाकर पापा को हैप्पी बर्थडे बोल रही। वीडियो में आप सुनेंगे कि जीवा पहले 'हैप्पी बर्थडे पापा...पापा चिल्लाती है फिर बोलती है कि आप बूढ़े हो गए। जीवा की यह लाइन काफी क्यूट लगती है।

37 साल के हुए धोनी तो जीवा ने कहा, 'पापा हो गए बूढ़े'

धोनी ने पूरे किए 500 इंटरनेशनल मैच, जब पहला मैच खेला तब कोहली मात्र 16 साल के थे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk