कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में हो रही है। ये वर्ल्ड कप का 12वां एडीशन है। 2011 में खेले गए 10वें वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। भारत की इस जीत में पूरा देश जश्न में डूबा था। इन्हीं फैंस में एक लड़का ऐसा था जो गलियों में नाच रहा था। आज वही लड़का भारत की 2019 वर्ल्ड कप टीम स्काॅड में शामिल है। जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की। 25 साल के हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पुरानी यादों का ताजा किया।


पांड्या की आठ साल पुरानी तस्वीर
कुंग-फू पांडा नाम से मशहूर पांड्या ने अपनी आठ साल पुरानी तस्वीर टि्वटर पर साझा की। इसमें वह अपने कुछ दोस्तों के साथ भारत के 2011 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर जश्न मनाते दिख रहे। वहीं हार्दिक ने हाल ही में इंग्लैंड में धोनी के साथ खींची सेल्फी भी शेयर की। इसी के साथ पांड्या ने कैप्शन लिखा, '2011 में भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर जीत मनाने के जश्न से लेकर 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलने तक का सफर। आज सपना सच हुआ।' बता दें भारत ने जब 2011 वर्ल्ड कप जीता था तब हार्दिक की उम्र सिर्फ 18 साल थी।

ICC World Cup 2019 : 2007 WC हारने पर भारतीय खिलाड़ियों के घर फेंके गए थे पत्थर, बांग्लादेश ने किया था बाहर


वर्ल्ड कप में आज Ind vs NZ मुकाबला, भारत में इतने बजे से देख पाएंगे ये मैच

हार्दिक ने 2016 में रखा इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम
दाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। पांड्या ने अब तक 45 मैच खेले हैं जिसमें 731 रन और 44 विकेट चटकाए हैं। पांड्या का यह पहला वर्ल्ड कप है। ऐसे में भारतीय फैंस को उनसे काफी उम्मीद होगी।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk