-जीआईसी के स्टूडेंट्स ने निकाला हरियाली जागरूकता रैली

-वृक्षारोपण कर लिया हरियाली बचाने और बढ़ाने का मैसेज

DEHRADUN : हरेला पर्व पर युवा धाद ने हरियाली बचाओ-हरियाली बढ़ाओ का संदेश दिया। इस मौके पर चीफ गेस्ट मेयर विनोद चमोली ने स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। मेयर ने अपने द्वारा लगाए गए पेड़ की देखभाल का संकल्प लिया और सिटी के लोगों से पेड़ लगाकर प्रकृति से जुड़ने की अपील की। राज्य की पहाड़ी संस्कृति के प्राचीन पर्व हरेला पर जीजीआईसी, अजबपुर के स्टूडेंट्स ने हरियाली जागरुकता मार्च निकाला। मेयर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली पूर्व माध्यमिक विद्यालय, राजीव नगर में जाकर संपन्न हुई। यहां पर वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स को पेड़ भी बांटे गए।

पर्यावरण मित्र करेंगे देखभाल

युवा धाद की अध्यक्ष अर्चना ग्वाड़ी ने कहा कि संस्था द्वारा छेड़ी गई यह मुहिम आज ही समाप्त नहीं हो जाएगी, बल्कि यह अगले एक माह तक जारी रहेगी। टीम विभिन्न शिक्षण व सामाजिक संस्थाओं, कर्मचारी यूनियन और अन्य सामाजिक समूहों के संपर्क में रहेगी। इसके बाद भी पर्यावरण मित्रों को एसएमएस, फोन और मौका-मुआयना करके वृक्षों की देखभाल सुनिश्चित की जाती रहेगी। इस मौके पर धाद के उपाध्यक्ष डीसी नौटियाल, कार्यकर्ता रवींद्र नेगी, अपूर्व आनंद, लिली धस्माना, किरन खंडूरी, प्रिंसिपल जीजीआईसी, अजबपुर शशांक ग्वाड़ी, संतोष डिमरी, नीलम प्रभा वर्मा, प्रमोद पांडे आदि सदस्य मौजूद रहे।