ALLAHABAD: हरिहर गंगा आरती समिति की ओर से इस बार आयोजित होने जा रहे गंगा महोत्सव का आकर्षण कुछ अलग तरीके से दिखाई देगा। त्रिवेणी बांध के नीचे स्थित रामघाट पर होने वाले महोत्सव का आगाज बारह मई को मां गंगा स्वच्छता संकल्प यात्रा से होगा। महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय भजन गायक राजस्थान के प्रमोद त्रिपाठी की भजन प्रस्तुति, ब्रज की होली, प्रख्यात पाश्‌र्र्व गायक मुंबई के रवि जैन को आमंत्रित किया गया है। समिति के महासचिव अवधेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि संकल्प यात्रा के बाद चौदह मई को रामघाट पर मां गंगा की मूर्ति की स्थापना के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा।

महोत्सव का विवरण

15 मई : भजन संध्या भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी द्वारा

16 मई : रितेश एंड पार्टी द्वारा भजन प्रस्तुति

17 मई : सुशीला नटराज ग्रुप का सांस्कृतिक नृत्य

18 मई : गायिका मुक्ति पांडेय द्वारा भजन संध्या

19 मई : स्वाति निरखी की भजन संध्या

20 मई : गोवर्धन के उमाशंकर टेसला द्वारा ब्रज की होली

21 मई : मां गंगा को समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

22 मई : पाश्‌र्र्व गायक रवि जैन की सांस्कृतिक संध्या

24 मई : गंगा दशहरा व विशाल भंडारा