Bonanaza of on the spot games

पूरे इवेंट में एक्साइटमेंट बरकरार रखने का काम किया ऑन द स्पॉट गेम्स ने। टंग ट्विस्टर ने सभी को खूब गुदगुदाया। दरअसल इसमें एक टंग ट्विस्टर लाइन को पांच बार जल्दी-जल्दी रिपीट करना था। किसी पार्टिसिपेंट की जबान लड़खड़ाई तो किसी की तुतला गई। हालांकि इसमें बाजी हमारी तीज क्वीन रंजना भट्टाचार्य ने। उन्होंने 'पीतल के

पतीले में पपीता पीला-पीला' को लगातार पांच बार जल्दी-जल्दी बिना किसी मिस्टेक के बोला। फिर हुआ हाई हील्स का मुकाबला। रंजना और शिखा के बीच कंफ्यूजन हो गया। जजेज को हाई हील्स चुनने में थोड़ा टाइम लगा। फाइनली शिखा को मिला हाई हील्स का खिताब। एक और एक्साइटिंग ऑन द स्पॉट गेम हुआ मैक्सिमम फिंगर रिंग। इसको जीता जया

ने। उन्होंने 8 फिंगर रिंग्स पहन रखीं थीं।

ठुमकों ने जमकर झुमाया

फंक्शन के मेन अट्रैक्शंस में डांस कॉम्पिटीशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यही नहीं ये जबरदस्त इंटरटेनिंग भी रहा। पार्टिसिपेंट्स के एक से बढ़कर एक जानदार परफॉर्मेंस ने ऑन द स्पॉट कई लेडीज को डांसिंग के लिए इंस्पायर किया। फंक्शन तीज का जरूर था पर यहां कजरारे नैना और मैं नागिन-नागिनसे लेकर बलम पिचकारीतक पर सब

झूमे। कॉम्पिटीशन इतना टफ हो गया कि जजेज को दो विनर्स चुनने पड़े। टीचर शालिनी परमार और हाउसवाइफ रेनू ने बेस्ट डांस के प्राइज जीते। शालिनी ने कजरारे-कजरारे और रेनू ने मैं नागिन डांस नचणा पर डांस कर सबकी खूब वाहवाही लूटी। इनके डांसेज इतने इंटरटेनिंग रहे कि सबकी डिमांड पर इनकी परफॉर्मेंसेज दो बार हुईं।

Feeling like Miss World

लेडीज का फंक्शन हो और उसमें क्वीन न चुनी जाए, भला ऐसा हो सकता है क्या। प्रोग्राम का बेस्ट अट्रैक्शन रहा तीज क्वीन का ताज। इस क्राउन को उस लेडी के सिर सजना था, जो पूरे फंक्शन में एक्टिव रहीं और जिसने सबको अट्रैक्ट किया। और इसके सेलेक्शन के लिए जजेज को काफी टाइम लगा। अरे भाई, सभी लेडीज इसके लिए प्रिपेयर्ड जो थीं। हालांकि इस बीच तीन लेडीज जजेज को इंप्रेस करने में कामयाब रहीं लेकिन ताज तो किसी एक के ही खाते में जाना था। लिहाजा इसमें बाजी मारी हाउसवाइफ रंजना भट्टाचार्य ने। उनके पार्टिसिपेशन और एलीगेंट लुक की सभी ने तारीफ की। उन्होंने पूरे फंक्शन में अपनी प्रेजेंस से जजेज का दिल जीत लिया। वहीं फस्र्ट रनर अप रहीं राखी मनोहर और सेकेंड रनर

अप रहीं स्नेह थापर भी किसी से कुछ कम नजर नहीं आईं।

चढ़ा मेहंदी का रंग

मेहंदी कॉम्पिटीशन की विनर चुनने के लिए जजेज को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। इतनी पार्टिसिपेंट्स हो गईं कि उनमें से चुनना ही मुश्किल हो गया। हालांकि जजेज ने किसी को निराश नहीं किया और एक-एक करके सभी की मेहंदी देखी। इसमें सीमा गुलाटी की मेहंदी सबसे ज्यादा डिजाइनर रही। उन्हें बेस्ट मेहंदी का खिताब मिला। इसमें उन्हें आमने-सामने

की टक्कर दी गौरी और शीतल ने। उनकी मेहंदी ने भी हमारी जजेज को चक्कर में डाल दिया।

Beauty Face की चमक

बेस्ट ब्यूटी फेस का कॉम्पिटीशन किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा। इतनी सारी ब्यूटीफुल लेडीज में से किसी एक फेस को चुननावॉट ए टफ टास्क। ऐसा ही कुछ हमारी जजेज को भी फील हुआ। तभी तो इसकी विनर का चुनाव दो राउंड्स के बाद किया जा सका। फाइनली ब्यूटी फेस बनीं स्नेह थापर। यह खिताब पाकर उनके ब्राइट फेस की चमक भी डबल हो

गई।

Fun of funny games

बीच-बीच में शो स्टॉपर की तरह तमाम फनी गेम्स हुए, जिन्हें ऑडियंस ने खूब एंज्वॉय किया। अब तीज का फंक्शन हो और लेडीज के हसबैंड्स का नाम न लिया जाए, तो बात कैसे जमेगी। लेडीज को उनके हबी की एक्टिंग करने, उनके बारे में कुछ बातें शेयर करने जैसे कई टास्क दिए गए। जिसे उन्होंने निभाया। इसके अलावा ऑडियंस को बोला गया कि अमिताभ बच्चन के डायलॉग्ज को डिफरेंट मूड्स में डिलीवर करें। कई लेडीज ने बखूबी इसे ट्राई किया। ऑडियंस से बरेली की खूबियां पूछी गईं। एक के बाद एक आंसर्स आते चले गए। डॉ। नीलू ने इस मौके पर तीज पर एक गाना भी सुनाया। पूरे फंक्शन में फन के अल्टीमेट एलीमेंट्स थे। लेडीज ने भीनी-भीनी मुस्कान के साथ पार्टी को ज्वॉइन किया और हंसी-ठहाकों के साथ विदाई ली।