कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि पाट्स में इम्पोर्ट की गई ये  मोटरसाइकिल  कंपनी के सभी 11 डीलर्स के यहां अवेलेबल होगी. हार्ले-डेविडसन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप प्रकाश ने कहा, 'नयी स्ट्रीट ग्लाइड इंडियन मार्केट के लिए हमारी मेन अट्रैक्शन है.' ये स्पोर्ट बाइक दीवाली पर आएगी.

कंपनी ने स्ट्रीट ग्लाइड 2014 एडिशन में 1690सीसी का इंजन यूज किया है. इस बाइक में एलसीडी डैशबोर्ड के अलावा कनेक्टिविटी के लिए भी कई सारे ऑल्टर्नेटिव्स यूएसबी, ब्लूटूथ, रेडियो, वगैराह अवेलेबल है.

हार्ले डेविडसन इंडिया ने टू व्हीलर इंडस्ट्री में अहम जगह बना ली है. अमेरिका की यह बाइक 2009 में इंडिया आ गई थी. अब बड़ी बाइक बेचने वाली यह सबसे बड़ी कंपनी है. इसमें खासा मार्जिन भी है. इसने सालों में अपना स्ट्रॉन्ग और इंपार्टेंट प्लेस बनाई है.  इस भारी भरकम मोटरसाइकल को कई लोग पसंद कर रहे हैं और यह उनके लाइफस्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा है.

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk