क्या है मामला  
पूरे दिन ग्रामीणों के बीच इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. जानकारी के अनुसार जिले भर के स्कूलों से आई सैकड़ों छात्राओं को सम्मानित करने के लिये यहां पर बुलाया गया था. सम्मान समारोह के दौरान सभी छात्राओं को जमीन पर नीचे ही बैठा दिया गया. तभी मुख्यमंत्री खट्टर से मंच के ऊपर से ही सभी छात्राओं को आशीर्वाद देने के लिए निवेदन किया गया.

सुरक्षाकर्मी भी दौड़ पड़े उनकी ओर
इतने में ही सीएम को ना जाने क्या हुआ कि इस निवेदन को स्वीकार करते हुये मुख्यमंत्री खट्टर पांच फुट ऊंचे मंच से छलांग लगाकर नीचे पहुंच गये और छात्राओं के बीच पहुंचकर उन सभी को आशीर्वाद देने लगे. बताया जा रहा है कि जैसे ही मुख्यमंत्री ने मंच से नीचे के लिये छलांग लगाई, सुरक्षाकर्मी भी उनकी ओर दौड़ पड़े.

कहा, छात्राओं के बीच नहीं है सुरक्षा की जरूरत
सुरक्षाकर्मियों को अपनी ओर आता देख मुख्यमंत्री ने यह कहकर उन्हें पीछे कर दिया कि उन्हें छात्राओं के बीच में सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है. इसके बाद में मुख्यमंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने हाथ पकड़कर स्टेज पर वापस चढ़ाया. थोड़ी ही देर बाद उसी स्थान पर लड़कों को भी बुलाया गया तो मुख्यमंत्री ने दोबारा मंच से छलांग लगाई और एकाएक छात्रों के बीच भी पहुंच गये. मुख्यमंत्री के इस सादगी भरे व्यवहार को देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनकी खूब सराहना की.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk