दो दिन से कंकरखेड़ा में हरियाणा पुलिस का था डेरा, बदमाश की थी तलाश

Meerut। कंकरखेड़ा में डिफेंस एंक्लेव के पास बदमाशों की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा, जहां एक गाड़ी में सवार चार लोगों को दबोच लिया। चारों ने अपना परिचय पत्र दिखाया तो वह हरियाणा पुलिस निकली, जो सादे कपड़ों में लूट के बदमाश की तलाश में आई थी। जिस रास्ते पर बदमाश के निकलने की सूचना थी, हरियाणा पुलिस वहीं खड़ी थी। मगर, थाना पुलिस के आने और पूछताछ के बीच बदमाश पकड़ में नहीं आ सके।

दो दिन से डाले थे डेरा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत में लाखों की लूट को दो बदमाशों ने अंजाम दिया था। इनमें से एक बदमाश कंकरखेड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है। हरियाणा पुलिस सादे कपड़ों में दो दिन से कंकरखेड़ा क्षेत्र में डेरा डाले हुए थी। शुक्रवार रात क्षेत्रवासियों ने स्कोíपयों में संदिग्धों के होने की सूचना थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार की घेराबंदी कर ली। सभी को नीचे उतारकर पूछताछ की। कार सवारों ने अपना परिचय हरियाणा पुलिस के रूप में दिया। इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि बदमाश की सूचना पर पुलिस गई थी, वह हरियाणा पुलिस के जवान निकले। जो किसी बदमाश की तलाश में आए थे।