-वॉलीबॉल के फाइनल में यूपी और हरियाणा की ब्वॉयज टीम होंगी आमने-सामने

-ग‌र्ल्स के फाइनल में हरियाणा-केरला और ब्रांज के लिए यूपी का तमिलनाडू से मैच

KANPUR (1 Feb)

पालिका स्टेडियम में चल रहे भ्9वें नेशनल स्कूल गेम्स में हरियाणा की ग‌र्ल्स ने वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में तमिलनाडू की टीम को फ्-क् से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में उनका सामना केरला की टीम से होगा। वहीं हरियाणा की ब्वॉयज टीम ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को फ्-0 से हरा दिया। फाइनल में उसका मुकाबला यूपी की टीम से होगा।

हरियाणा में स्कूल लेवल पर भी इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर

हरियाणा में स्पो‌र्ट्स के मामले में गवर्नमेंट बहुत एक्टिव रहती है, जिसका असर भ्9वें नेशनल स्कूल गेम्स के वॉलीबॉल कॉम्पटीशन में देखने को मिल रहा है। हरियाणा के प्लेयर्स जबरदस्त परफार्म कर रहे हैं। सोर्सेज के मुताबिक हरियाणा गवर्नमेंट की तरफ से गोल्ड जीतने पर टीम के सभी प्लेयर्स को एक लाख रुपए कैश देने की घोषणा की थी, इसके अलावा स्पो‌र्ट्स स्कॉलरशिप भी मिलेगी।

हरियाणा की टीमों ने किया उलटफेर

सिटी में चल रहे भ्9वें नेशनल स्कूल गेम्स के चौथे दिन वॉलीबॉल ग‌र्ल्स व ब्वॉयज में हरियाणा की टीमों ने जबरदस्त उटलफेर कर सनसनी फैला दी। हरियाणा की टीम के कई प्लेयर्स इंटरनेशनल स्कूल गेम्स का हिस्सा बन चुके हैं जिसकी वजह से टीमें काफी सशक्त हैं। हरियाणा गवर्नमेंट ने जिस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेयर्स को अवेलबेल कराया है वो उन्हें मोटीवेट करने का काम करता है।

यूपी की राह आसान नहीं

मेजबान यूपी के ब्वॉयज को संडे की सुबह हरियाणा के धुरंधरों से भिड़ना है। वॉलीबॉल में हरियाणा की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। यूपी की ग‌र्ल्स को ब्रांज मेडल के लिए संडे को तमिलनाडू की टीम से टक्कर मिलेगी।

'स्टेट गवर्नमेंट प्लेयर्स को स्पो‌र्ट्स का बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर अवेलबेल करा रही है। जिसकी वजह से प्लेयर्स अच्छी परफार्मेस कर रहे हैं। 8 से क्0 स्कूल के बीच में एक स्टेडियम तैयार करके दिया गया है जहां पर सभी इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं मिलती है। नेशनल लेवल पर गोल्ड पाने वाले प्लेयर को क् लाख रुपए कैश प्राइज गवर्नमेंट देती है। इसके अलावा स्पोटर््स स्कॉलरशिप भी देती है। एकेडमिक क्वालीफिकेशन पूरी होने के बाद गवर्नमेंट जॉब भी देती है.'

-विजेन्द्र पूनिया, मैनेजर वॉलीबॉल ब्वॉयज हरियाणा

'टीम के कई प्लेयर्स इंटरनेशनल स्कूल गेम्स में खेल चुके हैं। जिसका फायदा हमारी टीम को मिल रहा है। हमारे सभी प्लेयर्स बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। फाइनल में भी बेस्ट प्रदर्शन करेंगे.'

-कुसुम बंसल, मैनेजर वॉलीबॉल ग‌र्ल्स हरियाणा

'हमारे ऊपर काफी प्रेशर होता है। एक तो टीम को मैच जिताने की लिए रणनीति बनानी पड़ती है। वहीं एकेडमिक लेवल पर भी बु्क्स से यारी करनी पड़ती है। गवर्नमेंट लेवल पर काफी सुविधाएं मिल रही हैं.'

-सोनू खान, कैप्टन वॉलीबॉल ब्वॉयज हरियाणा

'हम जहां भी खेलने जाते हैं वहां बेस्ट प्रदर्शन करते हैं। कोई दिन हो सकता है खराब हो अन्यथा विरोधी को हार का सामना करना पड़ता है। गवर्नमेंट लेवल पर सुविधाएं जो मिल रही है उसी का कमाल है हम मैच दर मैच जीत रहे हैं.'

-निर्मल तनवर, कैप्टन वॉलीबॉल ग‌र्ल्स हरियाणा

'डीपीएस पानीपत की स्टूडेंट आंचल ने कहा कि जहां हम एक मैदान में परफार्म करते हैं वहीं हमें एकेडमिक लेवल पर भी जबरदस्त मेहनत करनी पड़ती है.'

-आंचल, वॉलीबॉल प्लेयर हरियाणा

'खेल के साथ पढ़ाई जरूरी है। यही वजह है कि दिन में खेल का मजा लेते हैं और रात में दो से तीन घंटे पढाई कर कोर्स व सब्जेक्ट की प्रिपरेशन करते हैं'

-मोनिका, वॉलीबॉल प्लेयर हरियाणा

]]>