खट्टर सरकार ने बहनों को दिया इनाम

रोहतक में रोडवेज बस में छेड़छाड़ का विरोध करने के लिए राज्य सरकार ने दोनों सगी बहनों को वीरता पुरुस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है. सरकार इन दोनों बहनों 31-31 हजार रुपये के अवार्ड से नवाजेगी. इसके साथ ही छेड़छाड़ के आरोपी युवकों को छह दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों के साथ नपे बस कंडक्टर और ड्राइवर

इस मामले में छेड़छाड़ के आरोपी तीनों लड़कों को अपने किए की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. छह दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जाने के साथ लड़कों को अपनी नौकरी तक से हाथ धोना पड़ा है. उल्लेखनीय है कि लड़कों ने सेना में जवान की पोस्ट के लिए होने वाले सभी एग्जामों को पास कर लिया था. लेकिन इन युवकों के आरोपित होने के बाद सेना ने इनके आवेदन को रद कर दिया है. इसके साथ ही बस कंडक्टर ने ड्राइवर और कंडक्टर को भी इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि वह चुपचाप यह सब देख रहे थे.हरियाणा में मनचले गिरफ्तार

हरियाणा के रोहतक में एक बस में दो सगी बहनों ने तीन मनचले लड़कों को पीट-पीटकर सबक सिखाया. दरअसल इस बस में दो बहने पेपर देकर घर वापस लौट रहीं थीं तभी बस में सवार तीन लड़कों ने छेड़खानी शुरू कर दी. यह देखकर लड़कियां अपने आपे से बाहर हो गईं और लड़कों को बेल्ट निकालकर पीटने लगीं. उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले के दौरान बस में सवार अन्य नागरिकों ने कोई कदम नही उठाया. इसके साथ ही लोगों ने लड़कियों से शांत होने की अपील की. इसके बाद लड़कों ने अपनी ताकत के दम पर लड़कियों को बस के बाहर फेंक दिया.

लेकिन बन गया वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बस में मौजूद एक गर्भवती महिला ने घटना का वीडियो बना लिया. इस वीडियो के टीवी चैनलों तक पहुंचने से हरियाणा की बीजेपी सरकार की काफी किरकिरी हुई. यह देखते हुए राज्य सरकार ने तुरंत हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है. उल्लेखनीय है कि इसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि इन आरोपियों ने भारतीय सेना का एग्जाम क्वालीफाई कर लिया था लेकिन इस घटना के बाद आर्मी ने इनमें से दो लड़कों को लेने से इंकार कर दिया है. हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नही हो सकती है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk