14 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
जानकारी है कि घटना को लेकर विलिवर्ष गिरिजाघर के फादर सुभाष चांद ने 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने IPC की धारा 147 (दंगे के लिए सजा), 153 ए (समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295 (पूजा घर को किसी भी वर्ग की धार्मिक भावना को भड़काने के उद्देश्य), 380 (भवन में चोरी), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामले को दर्ज कर लिया है.

क्या कहना है शिकायतकर्ता का
घटना को लेकर शिकायतकर्ता ने कहा है कि आरोपियों ने तोड़फोड़ करने के साथ ही पवित्र क्रॉस तक को तोड़ दिया है. उस क्रॉस की जगह भगवान हनुमान की मूर्ति और भगवान राम के चित्र वाला एक ध्वज भी लगा दिया गया है. इसके साथ ही अराजक तत्वों ने उन्हें मारने की धमकी भी दी है.

आरोपियों ने चोरी किया चर्च का सामान भी
इस क्रम में उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि निर्माणाधीन चर्च से आरोपी एक कूलर और कुछ दूसरे अन्य सामान भी चुरा ले गए हैं. जानकारी देते हुए हिसार रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि अभी फिलहाल काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है. इस मामले को लेकर क्रिश्चियन फ्रंट हरियाणा ने घटना की निंदा की, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी उठाई है. बता दें कि ये आरोपी कैमरी गांव के ही रहने वाले हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk