छोरियां छोरों से कम हैं के

आप ने दंगल फिल्म का मशहूर डायलॉग तो सुना ही होगा छोरियां छोरों से कम हैं के। यूपी के बागपत जनपद की बहू कविता दलाल उर्फ हार्ड केडी विदेशी पहलवानों को हराकर प्रोफेशनल कुश्ती में नया इतिहास रचने की तैयारी कर रही हैं। भारतीय लिबास में सीडब्लूई की रिंग में उतरकर नेशनल रेसलर बुलबुल को रिंग में चित करके सुर्खियों में आई कविता दलाल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने जा रही हैं। ये प्रतियोगिता 25 से 29 अप्रैल को दुबई में होने जा रही है। दुबई में होने वाले डब्लूडब्लूई चैम्पियनशिप में उनका सामना करीब 18 महिला पहलवानों से लेडी खली का मुकाबला होगा।

खली को अपना आदर्श मानती हैं कविता

25 अप्रैल को उनको नॉक आउट फाइट में उतरने के लिये उनकी प्रैक्टिस जोरों पर चल रही है। डब्लूडब्लूई पहलवान खली की जालंधर स्थित एकेडमी में जमकर पसीना बहा रही हैं। कविता के लिए डब्लूडब्लूई में जाना बचपन का सपना रहा है जोकि अब पूरा होने जा रहा है। कविता द ग्रेट खली को अपना आदर्श मानती हैं। कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट सीडब्लूई की रिंग में उतरकर अपनी पहली ही फाइट में नेशनल रेस्लर बुलबुल को रिंग में चित कर दिया था। इसके बाद कविता सुर्खियों में आ गई थीं।

सीडब्लूई में धूम मचा चुकी हैं कविता

सीडब्लूई में धूम मचा चुकीं कविता को बिग बॉस हाउस से भी न्यौता आया था। नेशनल लेवल पर 9 साल तक वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाली कविता का सपना खली की तरह डब्लूडब्लूई में तिरंगा लहराना है। आज कविता को भारत की पहली महिला का खिताब मिल रहा है। वे काफी खुश है। वहीं, कविता के भाई संदीप का कहना है कि वो आज जिस मुकाम पर है उससे पूरा गांव काफी खुश और अब उनकी बहन फिर भारत का नाम नाम रोशन करेगी। जींद जिले के मालवी गांव निवासी कविता ने जुलाना के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं की कक्षा पास की। कविता के बड़े भाई संजय ने कविता को वेट लिफ्टिंग के खेल के लिए प्रेरित किया।

एसएसबी में कांस्टेबल रह चुकी हैं कविता

वर्ष 2002 में कविता ने फरीदाबाद में वेट लिफ्टिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। वर्ष 2003 में कविता ने प्रशिक्षण के लिए बरेली साईं हॉस्टल में दाखिला लिया। पर यहां के प्रशिक्षण से कविता संतुष्ट न हो पाईं। 2004 में कविता ने लखनऊ से अपना प्रशिक्षण शुरू किया। प्रशिक्षण के साथ-साथ कविता ने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। 2005 में कविता ने बीए की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2008 में कविता ने एसएसबी में बतौर कांस्टेबल के पद पर नौकरी ज्वाइन की। 2009 में कविता की उत्तरप्रदेश शादी बड़ौत निवासी गौरव से हुई। गौरव भी एसएसबी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और वॉलीबाल के अच्छे खिलाड़ी हैं।

10 चैंपियनशिप जीत चुकी हैं कविता दलाल

2006 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 2007 में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता। 2008 में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता। 2010 में नेशनल वुशू चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता। वर्ष 2011 में राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता। 2013 में नेशनल भारोत्तोलन में स्वर्ण जीता। 2014 में नेशनल भारोत्तोलन में स्वर्ण जीता। 2015 में केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण जीता। 2016 में गुवाहाटी में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण जीता।

Sports News inextlive from Sports News Desk