-सरोज, सपना और सीमा को मिला सर्वश्रेष्ठ आशा सम्मान

-आशा सहयोगियों व ब्लॉक समन्वयक का हुआ सम्मान

DEHRADUN : जिले स्तर पर सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली आशाओं का सैटरडे को सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वॉइंट में सम्मान किया गया। जिला देहरादून के आशा संसाधन केन्द्र तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में वर्ष ख्0क्फ्-क्ब् में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं तथा आशा सहयोगियों एंव विकासखंड समन्वयक का आशा सम्मेलन प्रोग्राम में सम्मानित किया गया।

सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए सराहा गया

प्रोग्राम के चीफ गेस्ट महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा उत्तराखंड डॉ। जीएस जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इसके बाद जनपद स्तर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सर्वश्रेष्ठ तीन आशाओं सरोज देवी, सपना देवी और सीमा सकलानी को सम्मानित किया गया। आशा सहयोगियों में पूनम, सावित्री और सुषमा शर्मा को सम्मानित किया गया। विकासखंड समन्वयक के लिए शकुंतला डबराल को प्रशस्ती पत्र व कैश प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

ब्ख् अन्य आशाओं को मिला प्रशस्ति पत्र

इसके अलावा जिले के म् विकासखंड में भी विकासखंड स्तर पर अच्छा काम कर रही ब्ख् आशाओं एवं आशा समन्वयकों भी प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ। प्रेमलाल, डॉ.अर्चना श्रीवास्तव, डॉ। सरोज नैथानी, डॉ। बीएस जंगपांगी, लक्ष्मण सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।