रांची : कार्य के दौरान कोताही बरतने व ट्रेनों के परिचालन में गलत सूचना प्रसारित करने व सिंग्नल देने को लेकर हटिया स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर चंदन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही डीआरएम स्तर से की गई है। गुरुवार को रांची स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस खड़ी थी और तीन पर वनांचल भागलपुर एक्सप्रेस खड़ी थी। यार्ड में भागलपुर-वनांचल एक्सप्रेस को भेजना था। परंतु क्रिया योग एक्सप्रेस का पूरा कोच भेज दिया गया। यह कोताही रांची और हटिया के सहायक स्टेशन मास्टरों के हां-नां के चक्कर में हुई और नियंत्रण कक्ष को गलत सूचना दे दी गई। जब वनांचल एक्सप्रेस यार्ड की ओर जाने लगी आउटर में उसे रेड सिग्नल मिला। जब लोको पायलट ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधा तो हुई गलती का पता चला। इसके बाद ट्रेन वापस प्लेटफार्म संख्या एक पर लाई गई। रेलवे प्रशासन ने इसे बड़ी गलती माना। यदि लोको पायलट अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल नहीं किया होता तो एक ही लाइन पर दो ट्रेन आ सकती थी। हादसे का अनुमान ही किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार डीआरएम कार्यालय में दोनों ट्रेनों के ड्राइवर को बुलाया गया था। अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की। जांच में रांची स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर अरुण कुजूर को क्लीन चिट देते हुए हटिया के सहायक स्टेशन मास्टर चंदन कुमार सिंह को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।