दिवंगत एसएस पाल की आत्मा की शांति के लिए हवन व शांतिपाठ

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एएन झा छात्रावास में दिवंगत एसएस पाल के दोस्तों और अन्त:वासियों ने चंदा लगाकर हिन्दू रीति-रिवाज से वे सारे कर्म किए जो धर्म कहता है। शोध छात्र की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को एएन झा छात्रावास में शांतिपाठ, हवन, पिंडदान व नारायण बलि का आयोजन किया गया। इसमें सहपाठियों ने सिर मुंड़वाकर पिंडदान किया। इस दौरान पूरे विधि-विधान से दान-पुण्य भी किया गया।

भजन संध्या का आयोजन होगा

हरियाली गुरु प्रो। एनबी सिंह के नेतृत्व में पांच फलदार पौधे भी छात्रावास परिसर में रोपे गये। शोध छात्र मृत्युंजय राव परमार ने बताया कि 19 अप्रैल को एसएस पॉल की तेरहवीं का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी छात्रावासों के छात्र व विवि प्रशासन सहयोग करेगा। इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उसी दिन भजन संध्या व प्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर एएनझा छात्रावास के अधीक्षक प्रो। सुनीत द्विवेदी, प्रो। नरसिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो। राम सेवक दुबे, डीएसडब्ल्यू प्रो। हर्ष कुमार मौजूद रहे।