- अभी भी विभिन्न कालेजों में 14 हजार सीटें रिक्त

Meerut- सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबंधित एडेड और राजकीय कॉलेजों में फिफ्थ मेरिट से मंगलवार को एडमिशन हुए। इस मेरिट से एडमिशन का आखिरी मौका बुधवार तक है। मेरिट से मंगलवार की शाम तक 23 हजार से अधिक एडमिशन हो चुके हैं। अब ओपन मेरिट 4 अगस्त को आएगी।

23 हजार एडमिशन

फिफ्थ मेरिट से मंगलवार तक मेरठ और सहारनपुर मंडल के राजकीय और एडेड कालेजों में कुल 23 हजार 797 छात्र छात्राओं ने एडमिशन लिया है। इसमें बीए में 13 हजार 688, बीकाम में 2977, बीएससी में 6311, बीएससी होमसाइंस में 66 और बीएससी एजी में 755 छात्र छात्राओं ने एडमिशन लिया है। यूजी रेगुलर कोर्स में करीब 14 हजार सीटों पर एडमिशन होना बाकी है। मंगलवार को पांचवीं मेरिट से एडमिशन लेने के लिए कालेजों में छात्र छात्राओं की संख्या कम दिखी।

आज अंतिम दिन

पांचवीं मेरिट से एडमिशन के लिए बुधवार को अंतिम अवसर है। इसके बाद विश्वविद्यालय ने ओपन मेरिट जारी करने का निर्णय किया है, हालांकि इसके विषय में बुधवार को ही पता चलेगा। सीट की स्थिति देखने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर निर्णय करेगा।

शहर के कालेजों में कोर्सवाइज एडमिशन की स्थिति

मेरठ कालेज

बीए - 614

बीकाम- 360

बीएससी - 746

----------

डीएन कालेज

बीकाम - 299

बीएससी - 343

----------

इस्माईल कालेज

बीए- 410

-------

कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कालेज

बीए- 222

---------

एनएएस कालेज

बीए- 121

बीकाम -44

------

आरजी पीजी कालेज

बीए-677

बीकाम-126

--------

शहीद मंगल पांडे

बीए- 49

बीएससी- 49