ये 8 क्रिकेटर हैं इन शानदार रेस्‍टोरेंट के मालिक...

कपिल देव:

मैदान के बाहर बिजनेस करने वाले क्रिकेटर्स में भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम भी शामिल है। भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल ने चंडीगढ़ में कपिल्स इलेवेन रेस्टोरेंट खोला है।

ये 8 क्रिकेटर हैं इन शानदार रेस्‍टोरेंट के मालिक...

सचिन तेंदुलकर:

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खाना बनाने का बेहद शौक है। ऐसे में खाने के बेहद शौकीन सचिन मैदान के बाहर रेस्टोरेंट का बिजनेस कर रहे हैं। मुंबई में इनके दो रेस्टोरेंट तेंदुलकर्स और सचिन हैं।

ये 8 क्रिकेटर हैं इन शानदार रेस्‍टोरेंट के मालिक...

सौरव गांगुली:

रेस्टोरेंट चलाने वाले क्रिकेटर्स में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी शामिल हैं। इन्होंने कोलकाता में 2004 में सौरव्सः द फूड पवेलियन खोला था। हालांकि बाद में वक्त न दे पाने की वजह से यह बंद हो गया।

ये 8 क्रिकेटर हैं इन शानदार रेस्‍टोरेंट के मालिक...

रविंद्र जडेजा:
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी 12-12-12 को एक शानदार रेस्टोरेंट शुरू किया था। जिसका नाम जड्डूस फूड फील्ड रखा था। गुजरात राजकोट में खुले इस रेस्टोरेंट में विदेशी खाना मिलता है।

ये 8 क्रिकेटर हैं इन शानदार रेस्‍टोरेंट के मालिक...
क्रिश्ा गेल:
वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल ने साल 2013 में मास्टर स्टार्म नाम से रेस्टोरेंट खोला है। क्रिस गेल ने यह रेस्टोरेंट जब 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 333 रन बनाए थे तब प्लान किया था। इस रेस्टोरेंट में कैरेबियन डिशेज मिलती हैं।

ये 8 क्रिकेटर हैं इन शानदार रेस्‍टोरेंट के मालिक...

जहीर खान:

इंडियन क्रिकेटर जहीर खान ने भी साल 2005 में एक डाइन फाइन नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है। पुणे में खुला जहीर का रेस्टोरेंट यहां के बडे लॉन्ज में भी गिना जाता है। यहां सेलेब्स का आना जाना रहता है।

ये 8 क्रिकेटर हैं इन शानदार रेस्‍टोरेंट के मालिक...

जयवर्धने-सांगकारा:
श्रीलंका के क्रिकेटर महेला जयवर्धने और कुमार सांगकारा ने भी कोलंबों में एक रेस्टोरेंट खोला है। मिनिस्ट्री ऑफ क्रैब नाम से खुला यहां का चर्चित रेस्टोरेंट हैं। 2011 में खुले इस रेस्टोरेंट में डिफरेंट वैराइटी की डिशेज मिलती हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

image source

Cricket News inextlive from Cricket News Desk