-संडे को हज सेवा समिति के अॅाफिस पर मीटिंग में दी गई जानकारी

-ब्रांडेड सामान ही ले जा सकेंगे आजमीन, एयरपोर्ट पर होगी चेकिंग

<-संडे को हज सेवा समिति के अॅाफिस पर मीटिंग में दी गई जानकारी

-ब्रांडेड सामान ही ले जा सकेंगे आजमीन, एयरपोर्ट पर होगी चेकिंग

BAREILLYBAREILLY :

हज पर सऊदी अरब जाने वाले आजमीन अब अपने साथ देशी मसाले नहीं ले जा सकेंगे। इसके लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने नई गाइड लाइन जारी कर दी गई है, जिससे कि लोगों को परेशानी न हो। गाइड लाइन के मुताबिक हज जाने वाले आजमीनों को मसालों के साथ ही अन्य सामान भी ब्रांडेड ही लेकर जाना होगा। यह जानकारी हज सेवा समिति के पम्मी वारसी और पूर्व अध्यक्ष अताउर्रहमान ने संडे को मीि1टंग में दी।

एयरपोर्ट पर हाेगी चेकिंग

हज जाने वाले आजमीन अब अपने साथ सिर्फ ब्रांडेड सामान ही ले जा सकेंगे। अगर कोई भी खुले मसाले या अन्य कोई खाने-पीने का सामान बिना पैकिंग के लेकर जाता है तो उसे एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान पकड़ लिया जाएगा और उसको सारा सामान वहीं छोड़ना होगा, तभी वह हज सकेगा। नई गाइड लाइन के मुताबिक, हज जाने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ले जाना अनिवार्य होगा। खुले मसाले, चावल, आटा आदि सामानों पर रोक रहेगी।

शुरू हुई ट्रेनिंग

बरेली हज सेवा समिति के सचिव अहमद उल्लाह वारसी व मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रजा ने बताया कि ट्रेनिंग शिविरों में ट्रेनर हज यात्रियों को बता रहे हैं कि उन्हें क्या सामान ले जाना है और क्या नहीं। साथ ही हज से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दी जा रही हैं। इस दौरान कदीर अहमद, आसिम हुसैन, हाजी यासीन कुरैशी, मोहसिन इरशाद, एम अफजाल बेग, नजमुल,उवैस खान, मो फैजान रजा, हाजी फय्याज हुसैन और हाजी मोनिस आदि रहे।