चप्पे चप्पे पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड

मंडे को काफी अरसे के बाद अचानक एचबीटीआई की जंग लगी सिक्योरिटी में धार दिखाई दी। कैंपस में चप्पे चप्पे पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड एक्टिव मोड में नजर आए। सख्त चेकिंग के बाद भी किसी को कैंपस में एंट्री दी जा रही थी। यहां तक कि जिन स्टूडेंट्स के पास आई कार्ड नहीं था, उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। कैंपस से होकर जू के लिए शॉर्टकट ले रहे बाइकसवारों को भी वापस कर दिया गया।

उन्हें वार्निंग दी गई, ये आम रास्ता नहीं है।

दी वॉनिंग

मंडे को एचबीटीआई कैंपस पहुंचे स्टूडेंट्स टाइट सिक्योरिटी देखकर हैरान हो गए। गार्ड ने हर स्टूडेंट की चेकिंग की। जिन स्टूडेंट्स ने आई कार्ड नहीं दिखाया उन्हें प्रॉब्लम हुई। गार्ड ने जब उनके बारे में पूरी तहकीकात करली तभी अंदर जाने की इजाजत दी। कई को तो गेट से ही वापस कर दिया गया। सभी स्टूडेंट्स को वार्न किया गया कि वो आई कार्ड साथ लेकर ही चलें।

"सिक्योरिटी को लेकर काफी चेंज किया गया है। कैंपस  के सिक्योरिटी इंचार्ज भी बदल दिए गए हैैं। कैंपस में आने जाने वाले के बारे में डिटेल गार्ड के पास होनी चाहिए। इंस्टीट्यूट की सिक्योरिटी को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। "

प्रो। जेएसपी राय, डायरेक्टर एचबीटीआई