बीसीसीआई ने दी थी याचिका

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज बीसीसीआई को 1 मई को एमसीए स्टेडियम, पुणे में मुबंई इंडियंस और राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच प्रस्तावित आईपीएल मैच को कराने की अनुमति दे दी है। बीसीसीआई ने इस मैच को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इससे पहले 12 अप्रेल को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीसीसीआई से पूछा था कि क्या वह आईपीएल मैच पुणे से हटाकर कहीं और करा सकता है।

सूखे के चलते हुई थी मैच शिफ्ट करने की बात

गौरतलब है कि सूखे की समस्या से जूझ रहे महाराष्ट्र में पानी की कमी के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल के बाद आईपीएल के मैच महाराष्ट्र से बाहर कराने का आदेश दिया था।राज्य में सूखे की स्थिति को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर राज्य में सूखे जैसी स्थिति के बावजूद स्टेडियम में बड़े पैमाने पर पानी के इस्तेमाल को चुनौती दी गई थी। आपको बता दें कि आईपीएल के नौ मैच पुणे तथा आठ मैच मुंबई में खेले जाने हैं। मुबंई में एक मैच पहले ही आयोजित हो चुका है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk