आखिर वे पुन: परीक्षा कराने पर जोर क्यों दे रहे
नई दिल्ली (प्रेट्र)। सीबीएसई के दसवीं के कथित रूप से लीक पेपर को दोबारा कराए जाने को लेकर कल कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ में सुनवाई हुई। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग करने वाले छात्र के वकील से कई सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि आपका मुवक्किल (छात्र) पुन: परीक्षा नहीं कराने के फैसले से कैसे प्रभावित हो रहा है। गणित की परीक्षा को लेकर  उन्हें क्या परेशानियां है। आखिर वे पुन: परीक्षा कराने पर जोर क्यों दे रहे हैं।

विज्ञान व अंग्रेजी के पेपर का विस्तृत विश्लेषण किया
इसके साथ ही यह भी कहा कि अगर आप इस तरह की बड़ी राहत मांग रहे हैं तो आपको इसे एक बड़े नजरिए से देखना होगा। वहीं खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि वकील को उस छात्र को अदालत में बुलाना चाहिए क्योंकि उससे यह जानना चाहता है कि वह पुन: परीक्षा की मांग आखिर क्यों कर रहा है। इसके अलावा पीठ ने यह भी कहा कि उन्होंने न केवल गणित के पेपर का विस्तृत विश्लेषण किया है, बल्कि विज्ञान और अंग्रेजी के पेपर का भी विस्तृत विश्लेषण किया है। जिससे कि यह साफ हो सके कि कुछ लीक तो नहीं हुआ है।

अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा कराया जाएगा

वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 जुलाई की तारीख दी है। बतादें कि इसके पहले अभी हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीएसई 12वीं के इकोनॉमिक्स के री-एग्जाम की तारीख बदलने को लेकर याचिका दायर हुई थी। हालांकि कोर्ट ने यह कहते कि याचिका खारिज कर दी थी कि परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वह सीबीएसई द्वारा निर्धारित तिथि पर ही होगी। गौरतलब है कि सीबीएसई ने पेपर लीक मामला सामने आने के बाद 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा कराने का ऐलान किया था।

चर्चा में रहे सीबीएसई पेपर लीक के ये दो मामले  
बीते मार्च में दिल्ली पुलिस ने पेपर लीक का पहला मामला 27 मार्च को 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने और 28 मार्च को 10वीं मैथ के पेपर लीक का दर्ज हुआ था। 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर 26 मार्च को हुआ और 10वीं मैथ का पेपर 28मार्च को आयोजित हुआ था। पेपर लीक की जानकारी होने के बाद पहले तो  सीबीएसई ने दोनों ही पेपर दोबारा कराने का फैसला लिया था। हालांकि फिर सीबीएसई 12वीं के अर्थशास्त्र पेपर कराने का तिथि घोषित की थी और फिलहाल 10वीं का पेपर कराने से इंकार कर दिया था।

विपक्ष ने दिया CJI के खिलाफ महाभियोग नोटिस तो जेटली बोले बदले की कार्रवाई, जानें महाभियोग की प्रक्रिया

भारत का यह 700 साल पुराना पेड़ आज वेंटीलेटर पर जी रहा है, देख लो, फिर रहे न रहे!

 

National News inextlive from India News Desk