इस टैबलेट में 7 इंच का डिस्प्ले 800 x 480 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ मिल रहा है. इसमें कॉर्टेक्स ए 9 1 गीगा सिंगल कोर प्रोसेसर और मेल 400 GPU  है. इसके अलावा इसमें 1 जीबी रैम के साथ है 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़या जा सकता है.

ये डिवाइस एंड्रॉयड 4.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई(HDMI) पोर्ट, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक के ऑप्शंस हैं. बच्चे भी डोंगल (डाटा कार्ड) के थ्रू 3 जी का यूज कर सकते हैं. इस डिवाइस का 2 मेगा पिक्सल रियर कैमरा इसे वीडियो चैट के लिए केपेबल बनाता है,  इसके अलावा इसमें 0.3 मेगा पिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इस डिवाइस में 3100 एमएएच बैटरी है.

एचसीएल ‘मी चैम्प’ में मैथ्स, साइंस, ज्योग्रफी, हिस्ट्री, आर्ट्स और लैंगवेज की एकसरसाइजेस प्रीलोडेड हैं. इस टैब में इंट्रैक्टिव बुक्स, टीवी मार्निंग कार्टून एप्स, क्रिएटिविटी एप है. क्रिएटिविटी एप से बच्चे वॉइस रिकार्डिंग, पिक्चर्स और टेक्स्ट्स को एड करके क्रिएटिव बुक्स बना सकते हैं. इसके अलावा इसमें म्यूजिक कलेक्शन और म्यूजिक वीडियोज भी मिल रहे हैं. हंगामा, ऑपेरा मिनी, किंग सॉफ्ट ऑफिस, नैविगेट जैसे और कई एप्स इस टैब में प्रीलोडेट हैं. इसके अलावा यूजर्स किड्स टीवी सेगमेंट के गेम्स, बुक्स, एज्युकेशनल कंटेंट से रिलेटेड 500 से भी ज्यादा एप्स को फ्री एक्सेस कर सकते हैं.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive