-हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में फर्जी मिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सर्टिफिकेट - वेटेज पाने वाले 27 स्टूडेंट्स का एडमिशन कैंसिल -लिस्ट जारी, पंजीकृत डाक से भेजी जाएगी संबंधित स्टूडेंट्स को सूचना varanasi@inext.co.in VARANASI यूजी व पीजी में वेटेज पर एडमिशन पाने वाले ख्7 स्टूडेंट्स का शनिवार को एडमिशन कैंसिल कर दिया गया। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न कोर्सेस में इन स्टूडेंट्स का एडमिशन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित कोटे से हुआ था। जांच में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सर्टिफिकेट फर्जी मिलने पर कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने यह कार्रवाई की है। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की कार्रवाई से स्टूडेंट्स में खलबली मच गयी है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर कॉलेज में हुए एडमिशन की कम्प्लेन छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष खुशबू सिंह व पूर्व महामंत्री शुभम कुमार सेठ ने गत माह डीएम से की थी। छात्रों के शिकायत पर डीएम ने इसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दी। जांच के क्रम में कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एनसीसी, एनएसएस, दिव्यांग व एससी कोटे में बीए, बीकॉम, बीएससी, एलएलबी व पीजी के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन हुए क्0ब् स्टूडेंट्स की लिस्ट सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी थी। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के फ्7 छात्र भी शामिल थे। सिटी मजिस्ट्रेट स्तर पर हुई जांच में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के महज छह सर्टिफिकेट वैध मिले। इसे देखते हुए डीएम ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस देकर एक वीक में जवाब मांगा था। इसे देखते हुए प्रवेश समिति ने सभी फ्क् छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ फ्0 नवंबर को कॉलेज बुलाया था। वहीं ख्7 छात्रों ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया। चार का एडमिशन मिला वैध प्रिंसिपल प्रो। सोहन लाल यादव ने बताया शनिवार को अवकाश होने के बावजूद प्रवेश समिति के सदस्यों को कॉलेज बुलाया गया था, ताकि जांच पड़ताल कर कार्रवाई पूरी की जा सके। उन्होंने बताया कि जांच में चार छात्रों का एडमिशन वैध पाया गया। उनका एडमिशन सामान्य कोटे में हुआ था। लिहाजा इन छात्रों का एडमिशन कैंसिल नहीं किया गया। कहा कि इसकी सूचना संबंधित छात्रों को पंजीकृत डाक से उनके स्थायी पते पर भेज दी जाएगी। इसके अलावा कॉलेज की वेबसाइट पर सूचना अपलोड करने का निर्णय लिया गया है। इन स्टूडेंट्स का कैंसिल हुआ एडमिशन बीकॉम (क्क्) : वैष्णवी तिवारी, आदित्य सिंह, शाहरूख अहमद, साहिल वर्मा, शुभम सिंह, जागृति जायसवाल, आंचल कसेरा, हिमांशु चौरसिया, स्वाति केशरी व श्रेया शर्मा, विकास केशरी। बीए (0ख्) : पप्पू यादव व दीप कुमार गुप्ता। बीएससी (0म्) : कामिनी सेठ, बिक्की, निधि चक्रवाल, विशाल कुमार विश्वकर्मा, शिवांगी गुप्ता व सचिन कुमार गांधी। लॉ (0म्) : सत्येंद्र बहादुर सिंह, अतुल कुमार, आशुतोष यादव, अविनाश गुप्ता, आशीष कुमार सिंह व मो। कैस। एमए (0क्) : सुशील कुमार गुप्ता। एमएससी (0क्) : रौनक।