-हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल

-वैध-अवैध कैंडीडेट्स की लिस्ट आज, नाम वापसी कल

VARANASI

भारी भरकम जुलूस, ढोल-नगाड़े व शक्ति प्रदर्शन के बीच बुधवार को हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए ब्फ् कैंडीडेट्स ने नॉमिनेशन किया। इसमें अध्यक्ष पद पर छह, उपाध्यक्ष पद पर पांच, महामंत्री पद पर दस व पुस्तकालय मंत्री पद चार कैंडीडेट शामिल हैं। इसके अलावा पांच संकाय प्रतिनिधियों के लिए क्8 कैंडीडेट्स ने नॉमिनेशन किया। नामांकन को देखते हुए कॉलेज कैंपस सहित आसपास पुलिस व पीएसी के जवान तैनात थे।

कैंपस से पहले रोका गया जुलूस

कैंडीडेट्स के नामांकन जुलूस व वाहनों को मैदागिन चौराहे पर ही रोक दिया जा रहा था। नामांकन की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चली। इस दौरान कैंपस में कैंडीडेट्स के साथ उनके एक समर्थक व एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की छूट थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ। विजय कुमार राय ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच व वैध-अवैध कैंडीडेट्स की लिस्ट ख्ख् दिसंबर को शाम पांच बजे के बाद जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों की वापसी ख्फ् दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक किए जा सकते हैं। मतदान फ्0 दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगा।

इन्होंने किया नॉमिनेशन

अध्यक्ष (0म्) : अंकित अग्रहरि, अविनाश गुप्ता, चंद्र वरण पांडेय, आनंद प्रताप यादव, खुशबू सिंह व नीरज कुमार प्रजापति।

उपाध्यक्ष (0भ्) : गौरव रघुवंशी, अंकित पांडेय, अमन जायसवाल गयासुद्दीन कुरैशी व अंकित गुप्ता।

महामंत्री (क्0) : प्रवीण कुमार यादव, शुभम कुमार सेठ, जूही गुप्ता, आकांक्षा प्रजापति, अमित कुमार चौरसिया, रोहित यादव, अनूप कुमार सोनकर, शुभम सेठ, अखिलेश पाल व आदित्य शर्मा।

पुस्तकालय मंत्री(0ब्) : मनीष कुमार, रवि कुमार, मुकेश कुमार व शुभम श्रीवास्तव।

संकाय प्रतिनिधि (क्8) : कला संकाय : खुर्शीद आलम, गयासुद्दीन, सानू चक्रवाल व विकास गुप्ता।

वाणिज्य संकाय : शिवम श्रीवास्तव, मो। सैफी, सोनू रावत व तनवीर आलम। विज्ञान संकाय : दिव्यांशु सिंह, गिरधर सिंह, सुधांशु सिंह, अरविंद कुमार यादव, अक्षय कुमार व शुभम जायसवाल।

विधि संकाय : संदीप कुमार सोनकर, लाल बहादुर यादव व आलमदार हुसैन। शिक्षा संकाय : परमानंद मिश्रा।

सिटी में लगा ट्रैफिक जाम

कैंडीडेट्स ने अपना अपना नामांकन जुलूस अलग-अलग स्थानों से निकाला, जो लहुराबीर, जगतगंज, चौक, मैदागिन, कोतवाली होते हुए मैदागिन पहुंचा। इसके चलते आधे से अधिक शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। इस दौरान पब्लिक को बहुत परेशानी हुई।