-हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज छात्रसंघ के 35 कैंडीडेट्स के भाग्य का फैसला आज

-इलेक्शन की CC कैमरे से होगी मॉनीटरिंग

VARANASI

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रसंघ इलेक्शन के लिए वोटिंग फ्0 दिसंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इलेक्शन में कॉलेज के 7फ्9फ् वोटर्स अपने प्रतिनिधि के भाग्य की इबारत लिखेंगे। चुनाव में अध्यक्ष समेत चार पदों के लिए क्9 कैंडीडेट व चार संकाय के लिए क्म् प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी फ्भ् कैंडीडेट्स के भाग्य का फैसला भी इसी दिन शाम पांच बजे के बाद होने की संभावना है। रिजल्ट के तत्काल बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई जाएगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुख्य निर्वाचन अधिकार डॉ। विजय कुमार राय ने तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है। कहा कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। छात्रों के जुलूस को रोकने के लिए कॉलेज गेट के सामने बैरिकेडिंग कराई गई है। छात्रों के प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं। इतना ही मतदान से लेकर शपथ ग्रहण तक की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

चार प्रमुख पदों पर कैंडीडेट्स

अध्यक्ष पद पर (0फ्) : अंकित अग्रहरि, खुशबू सिंह व नीरज कुमार प्रजापति।

उपाध्यक्ष (0भ्) : अमन जायसवाल, अंकित कुमार गुप्ता, अंकित पांडेय, गौरव रघुवंशी व गयासुद्दीन कुरैशी।

महामंत्री (07) : आदित्य शर्मा, आकांक्षा प्रजापति, अखिलेश पाल, अमित कुमार चौरसिया, अनूप कुमार सोनकर, रोहित यादव व शुभम कुमार सेठ।

पुस्तकालय मंत्री (0ब्) : मनीष कुमार, मुकेश कुमार, रवि कुमार व शुभम श्रीवास्तव।

प्वॉइंट टू बी नोटेड

-सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक वोटिंग।

-टोटल वोटर्स : 7फ्9फ्

(इसमें ग‌र्ल्स ब्फ् परसेंट)

- वोटिंग के लिए बने क्ब् बूथ।

-मतदान के लिए आई कार्ड व फीस रसीद की मूल कॉपी जरूरी।

- बैलेट पेपर में नोटा (यानी इनमें से कोई नहीं) का विकल्प।

- एक खाने से अधिक पर लगे मुहर होने पर अवैध

- दो कैंडीडेट्स के बीच में मुहर लगी होने पर अवैध।

- क्षैतिजीय आकार में मुहर लगी होने पर अवैध।

-पेन निशान लगाने व सिग्नेचर करने की स्थिति में अवैध।

-मुहर का अधिकतम हिस्सा एक प्रत्याशी के खाने में होने पर वैध।

-एक समान वोट मिलने की स्थिति में सिक्का उछालकर डिसीजन।