कैसे करें रिचार्ज
एचडीएफसी बैंक ने पहली बार इस तरह की सर्विस की प्लॉनिंग की है। इसके लिए बैंक कस्टमर्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद कस्टमर द्वारा पहले से तय राशि का रिचार्ज हो जाएगा। एचडीएचसी बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और डिजिटल बैंकिंग के प्रमुख नितिन चुग ने बताया कि यह रकम कस्टमर के एकाउंट से काट ली जाएगी। हालांकि इसके शुरु होने में 2 से 3 महीने लग सकते हैं।

बैंक जाने की जरूरत नहीं
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कस्टमर को बैंक जाने की जरूरत नहीं है। चुग के मुताबिक बैंक के कस्टमर को इसकी सेवा की शुरुआत के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल से बताए गए नंबर पर SMS करना होगा। जिसमें एक राशि पहले से तय होगी। इसके बाद यह सेवा एक्टिवेट हो जाएगी। इसके बाद हर बार इसी तय राशि का रिचार्ज होगा। बैंक ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और एप के जरिए रिचार्ज की आकर्षक पेशकश को देखते हुए मिस्ड कॉल से रिखर्ज की सुविधा को न्यूनतम 10 रुपये रखा है। बैंक के मुताबिक कस्टमर इसके जरिए 250 रुपये तक का रिचार्ज करा सकते हैं। हालांकि रिचार्ज राशि के अलावा बैंक अलग से कोई शुल्क नहीं लेगा।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk