कप्तान कोहली की विराट चुनौती

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2018 नई चुनौतियां लेकर आया है। पिछले साल कोहली ने अपना कप्तानी में ढ़ेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए और इस साल भी केपटाउन में होने वाला पहला इम्तिहान कोहली को इतिहास रचने का चांस दे रहा है। नए साल का पहला मैच टीम इंडिया को 5 जनवरी को केपटाउन में खेलना है और कप्तान कोहली के पास मौका होगा साल के पहले ही मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का जिसे कोई भी भारतीय कप्तान आजतक नहीं बना पाया है।

द.अफ्रीका में जहां होगा पहला टेस्‍ट,वहां कभी नहीं जीता भारत

कोहली तोड़ पाएंगे ये तिलिस्म?

भारतीय टीम को पहला मैच केपटाउन के मैदान पर खेलना है और ज़्यादातर दिग्गज़ों की रॉय है कि कोहली की ये सेना द. अफ्रीकी टीम को मात दे सकती है। बात सही भी है, क्योंकि टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता है कि इस बार कोहली की ये सेना केपटाउन के तिलिस्म को तोड़ ही देगी। इस मैदान पर आजतक भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। पहले मैच में टीम इंडिया ने अगर द. अफ्रीका को मात दे दी, तो ये क्रिकेट इतिहास में पहला मौका होगा जब भारतीय टीम को टेस्ट मैच में इस मैदान पर जीत मिलेगी। इसका साफ-साफ मतलब ये है कि इस मैदान पर भारत को एक भी टेस्ट जीत नसीब नहीं हुई है और कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया जीती तो वो इस मैदान पर जीत दिलाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जांएगे।

द.अफ्रीका में जहां होगा पहला टेस्‍ट,वहां कभी नहीं जीता भारत

ये कहते हैं आंकड़े

इस मैदान पर 1993 के बाद से भारत और द.अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैच खेले गए हैं और इन 4 टेस्ट में से मेजबान टीम ने दो में जीत हासिल की है तो 2 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। भारतीय टीम अभी तक भी इस मैदान पर 5 दिन की क्रिकेट में अपना खाता नहीं खोल पाई है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk