- डॉक्टर, नर्स व लैब पैरामेडिकल तकनीशियन की होगी तैनाती

- 21 लाख रुपए का बजट हुआ मंजूर, हेल्थ सेंटर खोलने की कवायद शुरू

<

- डॉक्टर, नर्स व लैब पैरामेडिकल तकनीशियन की होगी तैनाती

- ख्क् लाख रुपए का बजट हुआ मंजूर, हेल्थ सेंटर खोलने की कवायद शुरू

BAREILLY

BAREILLY

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही शहर में चार अर्बन हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे। हेल्थ सेंटर्स को खोलने के लिए स्वास्थ्य महकमा पिछले करीब दो माह से जुटा हुआ था। अब रिठौरा, परसाखेड़ा, हरूनगला व पीरबहोड़ा में जगह मिलने के बाद यहां सेंटर खोलने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। इसके अलावा नदौसी, इज्जतनगर, सीबीगंज और कर्मचारी नगर में भी अर्बन हेल्थ सेंटर खोले जाने थे लेकिन अभी यहां जगह फाइनल नही हो सका है। यहां डॉक्टर, स्टॉफ, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ व लैब तकनीशियन की तैनाती शासन स्तर से होगी।

ख्क् लाख का बजटोगा खर्च

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चयनित चार जगहों पर हेल्थ सेंटर निर्माण के लिए करीब ख्क् लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। बता दें कि रोजाना डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दूरदराज के क्षेत्रों से करीब दो हजार से अधिक मरीज आते हैं। सेंटर्स से पेशेंट्स को राहत तो मिलेगी ही साथ ही, सेंटर्स खुलने से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भी राहत रहेगी। निर्धारित समयानुसार हेल्थ सेंटर में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ओपीडी खुली रहेगी । जहां मरीजों का निशुल्क इलाज की सुविधाएं मुहैया होगी। इनमें टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं व बच्चों का इलाज जैसी अन्य सुविधाएं होगी। जहां तीन स्टॉफ नर्स व फार्मासिस्ट का तैनात होगें