- 1 से 15 वर्ष के सभी छूटे बच्चों का किया जाएगा जेई टीकाकरण

-डिस्ट्रिक्ट स्तर पर समिति बनाने के साथ ब्लॉक स्तर पर भी समिति बनाने के दिए निर्देश

BAREILLY :

जेई (जापानीज इन्सेफ्लाइटिस) पांव पसारने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग 2 अप्रैल से जागरुकता पखवाड़ा शुरू कर रहा है। डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यह पखवाड़ा 16 अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग के शिक्षा, बाल कल्याण और पंचायती राज विभाग के साथ अन्य डिपार्टमेंट के सहयोग से जेई के रोकथाम के लिए चलाया जाएगा। पखवाड़ा यूपी के 38 डिस्ट्रिक्ट में चलाया जाना हैं, जिसमें बरेली भी शामिल है। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षो से जेई स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग को नोडल अधिकार

जेई के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग मिलकर कार्य योजना बनाएंगे और काम करेंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग को नोडल अधिकार होगा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग जागरुकता अभियान चलाएगा, जिसमें कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र पर भेजेगा। डीएम ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दो दिन के अंदर कार्य योजना तैयार कर सीएमओ को उपलब्ध कराने के आदेश दिए है।