एनसीजेडसीसी में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोले मंत्री सिद्धार्थनाथ

ALLAHABAD: आने वाले छह माह में स्वास्थ्य विभाग से करप्शन बिल्कुल गायब होगा। वह नए रूप में लोगों के सामने होगा। यह कहना था उप्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का। वह एनसीजेडसीसी में बुधवार शाम डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ट्रांसफर नीति में पारदर्शिता अपनाई जा रही है। प्रदेश में कुल 1800 आवेदन आए हैं और उनकी जांच की जा रही है। हाल ही में हुए सीएमओ के ट्रांसफर में तीन पैनल द्वारा इंटरव्यू के बाद ही फैसला लिया गया है। विभाग में पारदर्शिता से कोई समझौता नही किया जाएगा।

इलाहाबाद में तैनात रहे सीएमओ सम्मानित

उन्होंने कहा कि रोगों के उपचार में डॉक्टर अपना पूर्ण सहयोग दें। धरती पर उन्हें भगवान के बाद का दर्जा दिया जाता है। कार्यक्रम में इलाहाबाद में तैनात रहे सभी पूर्व सीएमओ को सम्मानित किया गया। इसके अलावा इलाहाबाद की 11 सीएचसी को उत्कृष्ट कार्यो को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मंत्री की पत्नी नीता सिंह सहित डीएम संजय कुमार सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टर उपस्थित रहे।