शासन ने दिए एक से 15 अक्टूबर तक पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देश

स्कूल- कॉलेज, गली मोहल्लों में किया जाएगा जागरूक

Meerut। बरसात के बाद बढ़े डेंगू, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया जैसी भयंकर बीमारियों के फैलने के खतरे ने शासन की नींद उड़ा दी हैं। लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए अब शासन ने संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा। इस अभियान में सभी विभाग सम्मिलित होंगे।

यह है वजह

बरसात के बाद जगह-जगह जलभराव हो जाता है। जिसकी वजह से साफ-सफाई की कमी, जगह-जगह कचरे का एकत्रित होना, नालियों में दूषित जल का भराव होने के साथ ही पीने का पानी अशुद्ध हो जाता है। ऐसे में संचारी रोग या कम्यूनिकेबल डिसीज फैलने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को इनसे बचाव और जागरूकता लाने के लिए इस पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

ये होगी कवायद

प्रार्थना सभा में बच्चों को बुखार के बारे में बताया जाएगा।

बच्चों को स्वच्छ पानी पीने, शौचालय का प्रयोग करने की जानकारी दी जाएगी।

अस्पतालों में संचारी रोगों के निदान तथा उपचार की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

रोगियों के उपचार की व्यवस्था, संचारी रोगों तथा बुखार की निगरानी, मरीजों के लिए वाहन की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार आदि की व्यवस्था करना।

सड़कों के किनारे उगने वाली घास को नियमित रुप से काटने का कार्य भी किया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उनको उचित पोषाहार उपलब्ध कराया जाएगा।

पखवाड़े को लेकर सभी विभागों की बैठक की गई थी। इसमें सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा।

डॉ। रचना टंडन, एपिडेमिक विभाग इंचार्ज, स्वास्थ्य विभाग मेरठ